नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सिक्ष्कों की कमी से अभिवहावक है नराज
हजारीबाग/दारु : झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय हरली स्कूल में 130 छात्रा पढ़ रही है। इस विद्यालय में अध्यनरत छात्रावों को पढ़ाने के लिए एक वार्डन सहित कुल तीन शिक्षिका है। यहाँ कम संख्या में शिक्षिका रहने के कारण छात्रावो की पढ़ाई सही ढंग से नही हो पा रही है। विद्यालय में ठीक से पढ़ाई नहीं होने के कारण यहां के अभिभावकों में भारी नाराजगी और गुस्सा दिखा जा रहा है। विद्यालय परिसर में गुरुवार को शिक्षक और अभिभावकों की बैठक बुलाई गई थी इसमे बैठक में अभिभावक काफी गुस्सा में नाज़ा आये, उनका कहना था कि वह अपने बच्चों को यहां रखकर आवासीय शिक्षा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं पर जब विद्यालय में शिक्षिका पुरी रहेंगे नहीं तो पढ़ाई बच्चों के कैसे होगी । यहाँ पढ़ने वाली छात्राओं का रिजल्ट खराब होगा और जिस कारण उनका करियर भी खराब हो सकता है। हरली के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि पिछले एक् वर्षों से वह लोगों के साथ मिलकर यहां के शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग विभाग से कर रहे हैं पर अब तक विभाग इस तरफ पुरा ध्यान नहीं दे रहा है। शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान अभिभावक काफी गुस्से में जा रहे थे और उनका कहना क्या यहां पर शिक्षकों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो अपने बच्चों को विद्यालय से हटा लेंगे ताकि उनका करियर बर्बाद ना हो। इस बारे में वार्डन चंचला कुमारी ने बताया कि बहुत आग्रह करने के बाद दो शिक्षक विद्यालय को दिया गया। यहां पर कुल् 11 शिक्षक होने चाहिए जबकि यह तीन ही शिक्षक उपलब्ध है इस कारण पढ़ाई बच्चों की बाधित हो रही है और पूरी तरह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।