राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ के पूर्व कमांडो और “वैली क्यू एटी” टीम के सदस्य विवेक कुमार तिवारी से मुलाकात की

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ के पूर्व कमांडो और “वैली क्यू एटी” टीम के सदस्य विवेक कुमार तिवारी से मुलाकात की। प्रदीप प्रसाद विधायक

हजारीबाग:सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने कार्यालय के सभागार में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ के पूर्व कमांडो और “वैली क्यू एटी” टीम के सदस्य विवेक कुमार तिवारी से मुलाकात किया आऔर तिवारी जी का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया । और उनके अदम्य साहस एवं देश सेवा के प्रति उनके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विवेक कुमार तिवारी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जांबाज सैनिक के रूप में आतंकवाद विरोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाई है। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर 60 से अधिक आतंकवादियों को मुठभेड़ों में मार गिराया। उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक, सीआरपीएफ डीजी प्रशस्ति डिस्क और आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। विवेक जैसे वीर सपूत हमारे जिले और देश का गौरव हैं। उनकी बहादुरी और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है कहा ।

Leave a Comment