बस मूशीं द्वारा आम आदमी का शोषण। आज परलकोट क्षेत्र की बस मुंशी की स्थित एक आम आदमी के लिए बहुत गभीर समस्या बन गया है पखांजूर क्षेत्र मे कोई गैरेज न होने के कारण से जब भी कोई भी यात्री परलकोट मे छोटे से बड़ा सामान पखांजूर से रायपुर भेजता है या रायपुर से पखांजूर क्षेत्र मे कोई भी सामान लगेज आता है तो बस कनडेक्टर द्वारा छोटे हो या बड़ा लगेज हो 300से400रू लिया जाता है अगर कोई व्यक्ति बहस करता है तो कनडेक्टर या बस चालक द्वारा बोला जाता है की हमारे मुंशी गोपाल का आदेश है देना है तो दो नही तो लगेज बस से ऊतार लो ऐसे मनमानी किया जाता है अब देखना है की शासन प्रसाशन द्वारा इस मुंशी गोपाल के ऊपर क्या कारवाई होता है ऐसे ही चलते रहा तो मुंशी गोपाल का हौसला बुलंद होगा और यात्रीयो से लूटपाट चलता रहेगा।