अपर निदेशक झांसी मंडल ने कोषागार जालौन का किया औचक निरीक्षण

उरई (जालौन): अपर निदेशक कोषागार झांसी मण्डल अनिल कुमार मिश्रा ने कोषागार जालौन का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार सहित विविध कक्षों तथा वहाँ उपलब्ध पत्रावलियों सहित अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया। पेंशन कक्ष में पेंशन पत्रावलियों, पेंशनरों के बैठने की सुविधाओं के साथ ही कोषागार से संलग्न पेंशनर विश्राम कक्ष का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यालय की साफ-सफाई, पत्रावलियों के रख-रखाव पर अपर निदेशक ने संतोष जाहिर किया। दिव्यांग पेंशनर्स हेतु कार्यालय में उपलब्ध व्हील चेयर व्यवस्था की भी अपर निदेशक ने प्रशंसा व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द कुमार सिंह सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

(अनिल कुमार ओझा, ब्यूरो प्रमुख उरई -जालौन, उ.प्र.)

Leave a Comment