अनुज त्रिवेदी पुत्र श्री राकेश त्रिवेदी आलू महराज “राय बरेली -जिला अध्यक्ष- प्रबुद्ध सभा व बछरावाँ – विधान सभा अध्यक्ष समाज वादी पार्टी” निवासी ओसाह शिव गढ़ राय बरेली ने एक यादव समाज के लड़के को जिसका नाम – राम चन्द्र यादव पुत्र श्री राम नरेश
निवासी -जमादार का पुरवा बल्ला महराज गंज राय बरेली को जिस तरह से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है और जिस प्रकार वह अपने बाप आलू महाराज के नाम पर गुंडई कर रहे हैं। गलती अगर ड्राइवर की भी है तो इनको कानून हाथ मे लेने का क्या अधिकार है । जिस प्रकार से पीटा है इन्होंने या बहुत ही निंदनीय है और इस प्रकार का कार्य करके यह समाजवादी पार्टी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं अतः राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी से व राय बरेली जिला अध्यक्ष माननीय श्री ई वीरेंद्र यादव जी यही अनुरोध है कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर कर दिया जाए जिससे समाज मे वैमनस्यता फैलती हो उन्हे पार्टी मे रहने का कोई अधिकार नही है।
प्रतिवादी-घटना स्थल -महराजगंज शिव गढ़ रोड पर ओसाह के निकट
घटना है
रिपोर्ट ,सन्नी