गोंडा- तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से हुई मौत…पांचों के शवों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर…एक की हालत गंभीर इलाज के लिए…जिला अस्पताल किया गया रेफर…मृतक सभी बच्चे एक ही घर के बताये जा रहे…बच्चों के मौत की घटना के बाद इलाके में हड़कंप…विद्यायक प्रभात वर्मा एसडीएम, स्थानीय पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर…जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक ने गाँव का दौरा कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतकों के परिजनों ने ढांढस बताया।
गोंडा उ०प्र०से आवैश अंसारी जिलाब्यूरो