बेकाबू हुई कार की जोरदार टक्कर लगने से भैंस की हुई दर्दनाक मौत

खबर सहारनपुर की बेहट तहसील के मिर्जापुर से

बेकाबू हुई कार की जोरदार टक्कर लगने से भैंस की हुई दर्दनाक मौत

पीड़ित ने भैंस को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग..
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मायापुर रूपपुर बादशाहीबाग से ऊपर शिवालिक जंगल में स्थित दिल्ली यमुनोत्री हाईवे मार्ग पर एक बेकाबू हुई आल्टो कार ने सड़क किनारे चल रही एक भैंस को जोरदार टक्कर दे मारी! जिससे बेकाबू कर की जोरदार टक्कर लगने से हाईवे पर गिरी भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है! जबकि कार चालक मौके से अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया है! भैंस की मौत होने की सोचा मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित ने फरार हुए कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है!

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment