झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज के नाम पर अपने क्लिनिक में बुलाकर आदिवासी महिला से किया दुष्कर्म

ब्यूरो चिफ मनोज भट्ट

जिला बस्तर छत्तीसगढ़

दरभा जनपद अध्यक्ष के पति श्री निवास राव के खिलाफ आज दिनांक 18/12/2024 को डिलमिली पखनार चौक में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बैठक रखा गया था जिसमें गांव के सभी लोगों के द्वारा निर्णय लिया गया है सर्व आदिवासी समाज कोया कुटमा समाज के द्वारा दिनांक 21/12/2024 को दिन शनिवार को आदिवासी थाना जगदलपुर में एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उन्हें फंसी की सजा देने की मांग रखी गई है और इनके खिलाफ अगर कार्यवाही नहीं होती है तो सर्व आदिवासी समाज एवं कोया कुटमा समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा इस बैठक में कोया कुटमा संभागिय अध्यक्ष हिड़मो मांडवी,सर्व आदिवासी समाज के जिला महिला अध्यक्ष रुकमणी कर्मा आयतू मांडवी ,बलदेव मांडवी और मानू मांडवी, रामसिंग कर्मा, जग्गू पुजारी, समलू पुजारी, संतु पोयाम, सायबो पंडरू सोढ़ी, और सभी हमारे ब्लॉकों दरभा, बस्तानार, तोकापाल, लोहंडीगुड़ा के समाज के लोग और सभी गांव के सभी समाजसेवी लोग उपस्थित रहे! सामाजिक बैठक में हमारे संभाग के अध्यक्ष हिड़मो मांडवी,सर्व आदिवासी समाज के जिला महिला अध्यक्ष रुकमणी कर्मा आयतू मांडवी ,बलदेव मांडवी और मानू मांडवी, रामसिंग कर्मा, जग्गू पुजारी, समलू पुजारी, संतु पोयाम, सायबो पंडरू सोढ़ी, पेरमा गायता कमलू मांडवी सरपंच पति मानू मांडवी और सभी हमारे ब्लॉकों दरभा, बस्तानार, तोकापाल, लोहंडीगुड़ा के समाज के लोग और सभी गांव के सभी समाजसेवी लोग उपस्थित रहे!

Leave a Comment