पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह पं. मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के निधन पर शोक सभा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकार/ वरिष्ठ पत्रकार/ पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का वाराणसी में निधन हो जाने बाद जनपद के पत्रकारों ने रॉबर्ट्सगंज डाक बंगला में शोक सभा का आयोजन किया।
गौरतलब है कि जनपद के पूर्व मान्यता प्राप्त पत्रकार/ वरिष्ठ पत्रकार/ पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी 75 वर्ष कि उम्र में मृत्यु हो जाने के कारण पत्रकारों में शोक कि लहर दौड़ गई। श्री द्विवेदी लगभग एक महीने से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। इनके निधन से पूर्वांचल के पत्रकारों एवं पत्रकारों के विभिन्न संगठनों से जुड़े सम्वाददाताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। मालूम हो कि श्री द्विवेदी इस उम्र में भी जीवित रहते हुए, सदैव पत्रकारों के हित में एवं पत्रकारिता में आने वाले नए युवाओं के लिए अनवरत कुछ न कुछ अच्छा करते रहते थे। इस खबर से सभी मर्माहत हूए हैं। ईश्वर मृतक शरीर की आत्मा को मोक्ष प्रदान करें, और शोकाकुल परिवार को आत्म बल प्रदान करें। पत्रकारिता जगत का एक सूर्य अस्त हो गया। पत्रकारिता जगत के पुरोधा हम सभी के गुरु एव गार्जियन मार्ग दर्शक पिता तुल्य चाचा मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के लिए शोक सभा का आयोजन रखा गया जिसमें सैकड़ों पत्रकारों ने अपनी संवेदना व्यक्त किए और दो मिनट का मौन रखे।
इस मौके पर पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय, अरविंद भारती, आलोक पति तिवारी, पंकज देव पाण्डेय, राम जी गुप्ता, प्रशान्त शुक्ला, राजेश गोस्वामी, गुड्डू मिश्रा, संतोष मिश्रा, राम जी गुप्ता, अंशुमान पाण्डेय, नन्द गोपाल पाण्डेय, इमरान बख्शी, विकाश द्विवेदी, शशिकांत मौर्या, कौशलेंद्र पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, विनोद पाण्डेय, रवि कुमार, आकाश पाल, बृज भूषण तिवारी, विमलेश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।