आदिनाथ पब्लिक स्कूल का सांस्कृतिक उत्सव- तरुण ऊर्जा” – दूसरे दिन का आयोजन भव्यता के साथ 

आदिनाथ पब्लिक स्कूल,अलवर

आदिनाथ पब्लिक स्कूल का सांस्कृतिक उत्सव- तरुण ऊर्जा” – दूसरे दिन का आयोजन भव्यता के साथ

आदिनाथ पब्लिक स्कूल, अलवर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “ऊर्जा” का दूसरा दिन (18 दिसंबर 2024) तरुण ऊर्जा पूरी भव्यता और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। उत्सव का शुभारम्भ नमोकर मन्त्र के साथ हुआ l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार जैन ‘ गोधा’,अध्यक्ष, श्री खंडेलवाल जैन पंचायती मंदिर, विशेष अतिथि श्री दुलीचंद जैन, अरिहंत पब्लिकेशन, अलवर, श्री विजय कुमार जैन ,पूर्व अध्यक्ष, श्री आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान , श्री नरेश जैन ‘ बड़जात्या’ एव्ं संस्थान अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन ‘अगोनीज़’, उपाध्यक्ष श्री नीरज कुमार जैन, , सह सचिव श्री मगन चंद जैन, कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार जैन’बड़जात्या’, डॉ. अनिता सोनी, प्राचार्या श्री आदिनाथ जैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय , श्री सी. पी. शर्मा, उपप्राचार्य, आदिनाथ जैन पी. जी. महाविद्यालय, श्री एड्रियन फ्रैंक, प्रधानाचार्य आदिनाथ पब्लिक स्कूल , श्रीमती अल्पना जैन, उपप्रधानाचार्या, आदिनाथ पब्लिक स्कूल, श्रीमती सपना व्यास, जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, तथा समाज के अन्य गणमान्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही l

द्वितीय दिवस की थीम ‘ तरुण ऊर्जा के तहत कक्षा छठी से आठवी तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए सैनिक नृत्य ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दियाl विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए टॉक शो में संस्थान की उपलब्धियों को दर्शाया गया, वहीं आदिनाथ पब्लिक स्कूल की प्रगति को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे सभी दर्शकों के द्वारा अत्यंत सराहा गया। ऊर्जा से परिपूर्ण स्पोर्ट्स नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा l संगीत की धुनों पर ओर्केस्ट्रा प्रस्तुति सुन सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

सांस्कृतिक उत्सव के साथ ही विद्यालय परिसर में विद्यालयी विषयों से संबंधित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई l विद्यार्थियों की मेहनत को देख कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों व अभिभावकों ने अत्यन्त प्रशंसा की l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय श्री प्रवीण कुमार जैन’ गोधा’ ने कहा कि विद्यालय में मनाए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल मनोरंजन हेतु नहीं होते अपितु ये बालक के सर्वांगीण विकास सहायक होते हैं l बालक के पास सफलता की उड़ान भरने के लिए पंख होते हैं ,शिक्षक और अभिभावक का कर्तव्य है कि सही मार्गदर्शन के द्वारा उन पंखों को उड़ान दें। उन्होंने सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की अत्यन्त सरहाना की l

इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष महोदय ने सभी प्रतिभगियों के उत्साहवर्द्धन हेतु प्रति प्रतिभागी 100 रुपये की नकद पारितोषिक राशि प्रदान करने की घोषणा कीl संस्थान अध्यक्ष महोदय ने सभी विद्यार्थियों को शानदार प्रदर्शन हेतु बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में नव निर्मित किंडरगार्टन का परिचय प्रस्तुत किया l

प्रधानाचार्य श्री एड्रियन फ्रेंक के द्वारा कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कल्चरल फेस्ट के सफल आयोजन पर समस्त शिक्षकों के सहयोग की प्रशंसा की व सभी बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

उपप्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना जैन ने दिनांक 19.12.24 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘आध्यात्मिक ऊर्जा’ की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की व धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।

 

अलवर ब्रजेश पाठक का रिपोर्ट

Leave a Comment