खबर सहारनपुर से
नेहा ब्यूटी पार्लर का पहले सलेब तोड़ा फिर दो दिन बाद
सीसीटीवी कैमरे चोरी
मण्डी थाना क्षेत्र के मौहल्ला याह्या शाह पक्का बाग में नेहा चंडीगढ़ ब्यूटी पार्लर के नाम से पार्लर खोल रक्खा है पड़ोस की रहने वाली दो बहने रजिया सुल्ताना व कुमारी मेहराज जो बहुत ही झगड़ालू किस्म कीदबंग औरते है जो नेहा से रंजिश रखती है तथाहिन्दू लडकी होने के कारणउसकाउत्पीड़नकियाजारहा हैऔर आए दिन नेहा को परेशान करने मे कोई कसर नही छोड़ती उन्होने नेहा का ब्यूटी पार्लर भी बन्द करा दिया है और ये दोनो बहने ही मकान की मालकिन है ये दोनो बहने सभी दुकानदारो को परेशान रखती हैंकुछ फिर्का परस्त बदमाश किस्म के व्यक्ति भी इनके साथ लगे हुए हैं मुकदमा दीवानी कचहरी सहारनपुर में विचाराधीन हैं और आए दिन नेहा को फोन पर धमकियां देती रहती है और दुकान को खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है।नेहा के ब्यूटी पार्लर मे करीब 3से4लाख रूपए का कीमती सामानभराहुआ है पार्लर के गेट का स्लैब भी इन लोगो ने तोड़ दिया है फिर दो दिन के बाद पार्लर के सीसीटीवी कैमरे व एलईडी फ्लैश बोर्ड भी चोरी कर लिया है जिसकी शिकायत थाना मण्डी मे कर दी गईं हैं नेहा ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कनूनी कार्रवाई की जाये और प्रार्थिया की जान मॉल की सुरक्षा की जाए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़