चित्तौड़ गढ़
सुरेश शर्मा
सुवानिया में श्मशान मार्ग से हटाया अतिक्रमण
गंगरार
तहसील के ग्राम सुवानिया में वर्षों पुराना श्मशान का मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आकर २० फीट से छोटा होकर आठ फीट से भी कम रह जाने से शव यात्रा को कीचड़ और गंदे पानी से निकलना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राजावात बुधवार को दल बल के साथ पहुंचकर समझाईश कर अतिक्रमण हटवाया। जानकारी के अनुसार सुवानिया गांव के श्मशान मार्ग पर आसपास के खेत वालों द्वारा अतिक्रमण करते हुए २० फीट चौड़े मार्ग को मात्र ८ फीट की गली में बदल दिया गया था, इसके साथ ही इसी रास्ते में पूरे गाँव का अनुपयोगी एवं गंदा पानी भी एकत्रित होता है। जिससे रास्ते में गंदा पानी व कीचड़ बना रहता है। वर्षा ऋतु में यह स्थिति और अधिक खराब हो जाती थी। जिससे पार्थिव देह को श्मशान तक ले जाने में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना
करना पड़ रहा था। इस मार्ग को सीसी युक्त करने के लिए पिछले समय में जिला परिषद सीएसआर के तहत जिंक ने तीन बार बजट स्वीकृत किया, लेकिन अतिक्रमण के कारण सडक़ निर्माण नहीं हो सका। जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत ने मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करा स्थायी सीसी सडक़ बनाने के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा। जिस पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, उपखण्ड अधिकारी पंकज बडगुजर ने तहसीलदार गंगरार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत को रिकॉर्ड एवं मौके अनुसार स्थिति कायम कर सीसी सडक़ बनाने के लिए निर्देशित किया। जिस पर तहसीलदार राजावत, भू अभिलेख निरीक्षक पुठोली दिलीप बाथरा, पटवारी समता गुजराती आदि ने मौका देखकर सभी अतिकमियों को रिकॉर्ड अनुसार रास्ता खोलने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अतिक्रमियों को सीमाज्ञान कराने व सीमा चिन्ह अंकित करने के लिए भू अभिलेख निरीक्षक के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम गठित की गई तथा बुधवार को खुले में सुनवाई करने के बाद अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद मौके पर सीसी सडक़ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होने पर ग्रामीणें ने हर्ष व्यक्त किया।