आईसीसीसी कैमरों ने यातायात नियम उल्लंघन पर कसी नकेल-6.82 लाख रुपये का जुर्माना वसूला…
नगर निगम के आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) कैमरों ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आज 39,164 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए चिह्नित किया गया, जिसमें 677 वाहनों पर ई-चालान जारी कर कुल 6,82,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
सख्त निगरानी, बड़े कदम स्मार्ट सिटी सीईओ एवं नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर लगे लगभग 800 हाई-टेक कैमरों से निगरानी बढ़ा दी गई है। इन कैमरों को आईसीसीसी से जोड़ा गया है, जो यातायात और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद कर रहे हैं। यह पहल न केवल नियमों का पालन करवाने के लिए है, बल्कि शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए भी की गई है।
विशेष उल्लंघन और कार्रवाई
नगरायुक्त ने बताया कि आज जारी ई-चालानों में:-
668 वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए।
4 चालक ऐसे थे जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना और तीन सवारी भी बैठाई।
2 वाहन चालक हेलमेट पहने हुए थे लेकिन तीन सवारी बैठी हुई थी।
3 चालक हेलमेट पहनने के बावजूद वाहन चलाते समय फोन पर बात करते हुए पकड़े गए।
सख्त चेतावनी और अपील
नगरायुक्त संजय चौहान ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निगरानी अभियान को और तेज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे अपनी जीवन रक्षा और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
यातायात नियमों की अनदेखी होगी महंगी
यह कार्रवाई न केवल नियम तोड़ने वालों के लिए एक सख्त संदेश है, बल्कि सहारनपुर में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। इस पहल से यह स्पष्ट है कि यातायात नियमों की अनदेखी अब सस्ती नहीं पड़ेगी!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़