अखिल भारतीय विद्यार्थी ने स्नातक महाविद्यालय में की तालाबंदी

अखिल भारतीय विद्यार्थी ने स्नातक महाविद्यालय में की तालाबंदी,,, जिला डिंडोरी शाहपुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तालाबंदी किया गया अखिल भारतीय परिषद विद्यार्थियों के द्वारा 11 सूत्रों को मांग को लेकर और प्रभारी प्रचार को हटाने की मुख्य मांग रहा छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में सुशासन की बहाली की मांग भी रखी गई साथ ही में शासकीय स्नातक महाविद्यालय शाहपुरा में किसी भी प्रकार का व्यवस्था न होने से अखिल भारतीय परिषद के छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी गई और मुख्य रूप से शाहपुरा तहसीलदार को ज्ञापन भी सोपा गया जिसमें मुख्य रूप से नीरज सिंह राजपूत नगर सह मंत्री,, ईशान पाठक देवेंद्र तिवारी साहिल साहू जितेंद्र तिवारी सुभाष साहू नवीन झरिया पुनीत झरिया नीलू विश्वकर्मा उपस्थित रहे

Leave a Comment