गृहमंत्री अमितशाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर भीम आर्मी द्वारा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

गृहमंत्री अमितशाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर भीम आर्मी द्वारा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा पाली सम्भाग प्रभारी विजयराज परिहार ने बताया कि संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान भारतीय संविधान के निर्माता, देश के करोड़ो शोषितों वंचितों के मशीहा व डॉ भीमराव अम्बेडकर पर देश के गृहमंत्री अमितशाह द्वारा अशोभनीय टिप्पणी से सर्व समाज व एसटी/एससी समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। उनके इस बयान से विश्वभर में बाबा साहेब के अनुयायियों में आक्रोश हैं। इन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांग कर इस्तीफा देना चाहिए।
एन के राजा ने बताया कि पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर नाम लेना कोई “फ़ैशन” नहीं, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक परिवर्तन की उस क्रांति का प्रतीक है, जिसने करोड़ों दबे-कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए।
ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष प्रताप भटनागर, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, बाली अध्यक्ष दुदाराम परिहार, खिंवाड़ा प्रभारी कैलाश सिवास, खिंवाड़ा अध्यक्ष राकेश गहलोत,ऐड रामेश्वर लाल पवार, पूर्व प्रभारी अशोक वाल्मीकि, एआईएमआईएम सम्भाग प्रभारी सद्दाम हबीबी, जिलाध्यक्ष आशिफ खान सिलावट, जिला उपाध्यक्ष सलीम शहजाद परिहार, शहर अध्यक्ष निजाम सोढा, भलाराम परिहार, करन गहलोत, महेश पवार, प्रवीण गहलोत, मुकेश सोनल, साहिल खान, फूटरमल भार्गव, मांगीलाल मकवाना, ताराचंद पनौता, जगदीश अंबेडकर, प्रकाश मनिहारी, नारायण लाल बौद्ध, श्यामलाल, ललित राजा, मोहनलाल, चम्पालाल अनकिया आदि उपस्थित
भीम आर्मी द्वारा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने आएं।

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव

Leave a Comment