थाना गंगौह एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर के थानो से

 

थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना मिर्जापुर,थाना बड़गांव,थाना गागलहेडी,थाना जनकपुरी,थाना सरसावा,थाना गंगौह एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई

 

थाना कुतुबशेर प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीमो की 3 बड़ी कार्रवाई

 

इंस्पेक्टर एचएनसिंह की पुलिस टीम ने 1 महिला सहित 3 नशा तस्करो को अवैध चरस‌ एवम स्मेक के साथ किया गिरफतार,500 ग्राम चरस एवम 10 ग्राम स्मेक बरामद

 

इंस्पेक्टर एचएनसिंह की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,,उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने पकड़ा स्मेक तस्कर,14 ग्राम अवैध स्मेक व नकदी बरामद

 

इंस्पेक्टर एचएनसिंह की पुलिस टीम की तीसरी बडी कार्रवाई,चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे में, किया सफल अनावरण,चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त टेम्पो एवम सामान के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार

 

थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,,8 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ शराब माफिया गिरफ्तार,,4 शातिर वारंटियों पर भी बड़ी कार्रवाई

 

थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,11 ग्राम अवैध स्मेक के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार

 

थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने दो शराब माफिया के साथ साथ एक चाकू धारी बदमाश को भी किया गिरफतार

 

थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा गांव‌ के ट्यूबवैलो से सामान चोरी करने वाला शातिर चोर,एक वारंटी की भी हुई गिरफ्तारी

 

थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब तस्कर

 

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया शातिर वारंटी गिरफ्तार

 

थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ नशा तस्कर गिरफतार

 

थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा बड़े अपराधिक इतिहास वाला नशा कारोबारी,15 ग्राम अवैध स्मेक बरामद

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई

 

 

इस समय थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीमों की नशा तस्करो एवम चोरो‌ पर जोरदार कार्रवाई चल रही है।पिछले 24 घंटो के दौरान थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने शातिर नशा तस्करो पर कार्रवाई करते एक महिला सहित 3 नशा तस्करो को गिरफतार किया गया।जिनके पास मोके से 500 ग्राम अवैध चरस एवम 10 ग्राम अवैध स्मेक भी बरामद की गई।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर एचएनसिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान हौजखेडी चौराहे से एक महिला विलकिश पत्नी स्व,सलीम निवासी चांद कालोनी,इमरान पुत्र रिजवान निवासी धोबी वाली गली थाना मण्डी एवम नसीम पुत्र सलीम निवासी चांद कालोनी को 500 ग्राम अवैध चरस एवम 10 ग्राम नाजायज स्मेक के साथ गिरफ्तार किया।नसीम व इमरान का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला। इंस्पेक्टर एचएनसिंह की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान एक बड़े नशा कारोबारी पंकज पुत्र मांगेराम निवासी तिरपडी थाना नकुड को 14 ग्राम अवैध स्मेक एवम 2300 रूपए नकद के साथ रामघाट जान वाले रास्ते से किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर एचएनसिंह की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर यमुना प्रशाद ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से तीसरी बडी कामयाबी हासिल करते हुए मात्र 24 घंटे में एक चोरी का किया जोरदार खुलासा।आपको बता दें,कि गौट्टे शाह आली की चुंगी निवासी श्रीमती वाजदा प्रवीण ने कुछ अज्ञात चोरों पर उसकी दुकान से परचून का सामान चोरी करने का आरोप लगाया था।जिस मामले में थाना कुतुबशेर पुलिस ने तेज तर्रार कार्रवाई करते चेकिंग के दौरान ज्ञान कलश स्कूल रोड के किनारे 3 शातिर चोरों शहजाद पुत्र इनाम निवासी रहमानी चौक,गली नम्बर-4 थाना मण्डी,सावेज पुत्र मतलूब निवासी ग्राम दूधगढ थाना चिलकाना एवम सलमान पुत्र स्कूलत निवासी ग्राम इब्राहिमपुरा को गिरफतार किया गया।जिनके कब्जे से चोरी हुआ सामान,59 डिब्बी सिगरेट,8 कट्टे बासमती चावल,18 पैकेट बीडी,11 पैकेट कमला पसंद,143 रूपए नकद एवम चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक टेम्पू भी बरामद किया।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए 4 शातिर वारंटियों राजेश पुत्र बाबूराम,निक्की पुत्र राजेश, अभिषेक पुत्र राजेश एवम अंकित पुत्र राजेश चारों बाप बेटे निवासी विनय विहार को दबिश के दौरान किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान जीपीओ तिराहे के पास रेलवे के पुराने खंडहरों से एक शराब माफिया जावेद पुत्र सलीम निवासी खलासी लाईन को 8 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक बार फिर नशा तस्कर पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार चाबुक चलाते हुए एक नशा कारोबारी शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम मिर्जापुर को चेकिंग के दौरान मिर्जापुर पाडली रोड स्थित मस्जिद के पास से 11 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि शहजाद पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।इसके अतिरिक्त थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से जहां नयागांव जाने वाले रास्ते से एक चाकू धारी बदमाश अंशुल पुत्र सहेन्द्र निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा को एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा,तो वहीं थानाध्यक्ष विनय शर्मा की ही पुलिस टीम हेड कांस्टेबल रोहित चौधरी ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चैकिंग के दौरान सर्विस रोड से एक कच्ची शराब माफिया सुरेन्द्र पुत्र घसीटू निवासी ग्राम दल्हेडी को‌ 20 लीटर‌ अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार,और यही नहीं *थानाध्यक्ष विनय शर्मा* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक और कच्ची शराब माफिया अजय कुमार उर्फ मोनू पुत्र सुनील निवासी कस्बा बड़गांव को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राम खुदाबख्शपुर स्थित आम के बाग के पास से किया।जबकि थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार एवम उपेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जहां गांवो मे ट्यूबवैलो से सामान चोरी करने वाले बड़े अपराधिक इतिहास वाले एक‌‌ शातिर चोर‌ रवि पुत्र हुकमचंद निवासी दिनारपुर को ट्यूबवेल पम्प की वाल के साथ हरोड़ा चौराहे से पकड़ा,तो वहीं *थानाध्यक्ष सुरेश कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकन्द्र कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अंकुर पुत्र रवि निवासी खजूरी अकबरपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक यशपाल सोम ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान ढमौला नदी पुल के पास से एक शराब तस्कर सुमित जुनेजा पुत्र संजीव जुनेजा उर्फ आंसू निवासी वर्धमान कालोनी को 16 फ्रुटी अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी मेहर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी गांव ननवाखेडी को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान निर्माणधीन प्रकाश पुरम कालोनी के पास स्थित खानपुर गुर्जर की और जाने वाले रास्ते से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले नशा तस्कर रिहान उर्फ कुबडा पुत्र अदनान निवासी कस्बा गंगौह को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान खेड़ा अफगान से एक शातिर नशा कारोबारी आबिद पुत्र कामिल निवासी खेड़ा अफगान को 15 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment