सिंग्रामपुर व गुबरा दो ग्राम पंचायत के बीच हजारों की आबादी के बीच नहीं है डिलीवरी प्वाइंट सी एच ओ पद खाली ओपडी रहती बंद

सिंग्रामपुर व गुबरा दो ग्राम पंचायत के बीच हजारों की आबादी के बीच नहीं है डिलीवरी प्वाइंट सी एच ओ पद खाली ओपडी रहती बंद

जबेरा

जबेरा जनपद की दो बडी ग्राम पंचायत के बीच हजारों की आबादी के बीच डिलीवरी पॉइंट नहीं और उप स्वास्थ्य केंद्र में सी एच ओ पद खाली होने की वजह से ओपीडी चालू नहीं रहती है जिसके चलते यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं एक नर्स के भरोसे संचालित हो रही हैं जहां डिलीवरी के लिए प्रसूतिकाओ को जबेरा जाना पड़ता है जबकि गुबरा और सिग्रामपुर ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 8200 के पार हो चुकी है चार माह पहले नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रदेश शासन के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सीबीएमओ को उप स्वास्थ्य केंद्र की लिए जरूरी तमाम व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निर्देशित किया गया था बावजूद इसके उप स्वास्थ्य केंद्र भवन सिर्फ भवन बनकर रह गया है उप स्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओ से आज भी क्षेत्रवासी वंचित हैं क्योंकि क्योंकि उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ पद खाली है और ओपीडी चालू नहीं हो पाई है 2 ग्राम पंचायत के बीच डिलीवरी प्वाइंट तक नहीं है 2 ग्राम पंचायत में महिला पुरुष बच्चों लगभग 8200 की आबादी है जिसमे सिंग्रामपुर मे महिला पुरुष बच्चों समेत 6134 वहीं गुबरा मे 2100 महिला पुरुष बच्चों की जनसंख्या है एक मात्र नर्स स्टाफ होने से उप स्वास्थ्य केंद्र में अभी गर्भवती महिलाओं की जांच टीकाकरण आर्यन कैल्शियम की दवाइयां बुखार संबंधित दवाइयां मिलती है लेकिन अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए ओपीडी चालू नहीं होने से निराशा हाथ लगती है ग्राम वासियों ने सिग्रामपुर और गुबरा डिलीवरी बिंदु बनाने सहित सी एच ओ की पदस्थ करने की मांग की है

बीएमओ जबेरा डी के राय का कहना है सी एच ओ पद के लिए मैंने भोपाल पत्र भेज दिया है जल्दी ही पद भर जाएगा और आगे प्रयास है की डिलीवरी के लिए भी यहां व्यवस्थाएं बनाई जाए।

दमोह, सिंग्रामपुर संवाददाता

सुनील कुमार शुक्ला

Leave a Comment