आरटीओ ने आज दलालों को बहुत दौड़ाया

खबर सहारनपुर से

आरटीओ ने आज दलालों को बहुत दौड़ाया

लर्निंग लाइसेंस बनाने को लेकर बहुत कठोर समानांतर आरटीओ चलने की सूचना आरटीओ को मिल रही थी

सहारनपुर आरटीओ कंपाउंड के सामने ओर बराबर में दुकानें लेकर समानांतर आरटीओ चलने की शिकायतें आरटीओ सहारनपुर को मिल रही थी जिसको गंभीरता से लेते हुए आरटीओ ने आर आई अमित सैनी आर आई रोहित एआरटीओ महेंद्र बाबू गुप्ता परिवर्तन के अधिकारियों को लेकर कार्यवाही की एक सील्लू नामक कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी पकड़ा जिसके बारे में सूत्र बताते हे कि बिना व्यक्ति आए भी लर्निंग लाइसेंस बना देता हे आरटीओ को ऐसे कई लोगों की तलाश हे जो गलत कार्यों में संलिप्त हे सूत्र बताते हे आरटीओ कंपाउंड के पास में खुली दुकानें वैध होती तो भागते नहीं आरटीओ के धरातल पर उतरते ही भागंभाग नजर आए इससे साबित होती हे आरटीओ कंपाउंड के निकट कम्प्यूटर रखकर गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा हे इस पर अंकुश लगना चाहिए सूत्र बताते हे अब लाइसेंस का अवैध धंधा दलाल बंद समझे सूत्र

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment