थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 3 बडे मामलो‌ में मिली जबरदस्त कामयाबी

खबर सहारनपुर के थानों से

थाना देहात कोतवाली,थाना गागलहेडी,थाना तीतरों,थाना सदर बाजार,थाना कुतुबशेर,थाना सरसावा,थाना देवबंद, कोतवाली नगर,थाना मण्डी,थाना गंगौह एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों को विभिन्न मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 3 बडे मामलो‌ में मिली जबरदस्त कामयाबी

इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीमो ने विभिन्न मामलो के 5 शातिर वारंटियों को किया गिरफतार

इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,मोटर साइकिल से स्मेक की तस्करी करने वाला गिरफतार,10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद

इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम ने चोरी के मामले में फरार चल रहे,एक शातिर चोर को किया गिरफतार

थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 3 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार की पुलिस टीम ने जहां 3 स्मेक तस्करो को किया गिरफतार,तो वहीं एक शराब माफिया को भी पकड़ा,29 ग्राम अवैध स्मेक एवम 48 पव्वै देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद

थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए पकड़े 3 शातिर वारंटी

थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो के चलते एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार

थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,एक स्मैक तस्कर महिला 14 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने ट्यूबवैलो से मोटर चोरी करने वाले एक और वांछित अभियुक्त को किया गिरफतार,एक वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,नशा कारोबारी 126 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार,2 वांछित हमलावर अभियुक्त भी पकडे

कोतवाली नगर प्रभारी की पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले को किया गिरफतार,5 वारंटी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार

थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की एक शातिर नशा तस्कर भी बड़ी कार्रवाई,12 ग्राम अवैध स्मेक के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव की पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले को भी पकडा,एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई

अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले  थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा एवम सुबोध कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमों के साथ विभिन्न मामलो के 5 शातिर वारंटियों विनित कुमार पुत्र धन प्रकाश,इकराम पुत्र कासिल एवम अनिल पुत्र धन प्रकाश तीनों ही निवासी ग्राम पीकी,हिमांशु पुत्र अशोक व सतीश पुत्र पाल्लेराम दोनों ही निवासी ग्राम दत्तोली रांघड को लगातार दी गई दबिशो के दौरान किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीमों को अच्छी खासी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा।इसके अलावा  इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान आसनवाली से गांव‌ पीकी की और जाने वाले रास्ते से एक स्मेक तस्कर नईम पुत्र फुरकान निवासी ग्राम हलगोवा थाना रामपुर मनिहारान को‌ 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ उस समय पकड़ा,जब यह नशा कारोबारी चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक को पीछे की और मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा,जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान बाईक सहित पकड़ लिया।बाईक को सीज कर दिया गया है एवम 10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की गई।और यही  इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने ही चेकिंग के दौरान एक कारखाने से इन्वर्टर,बेट्री एवम एगजास्ट फेन चोरी करने के मामले में अक्तूबर माह से फरार चल रहे एक शातिर चोर मयंक पुत्र गुलशन निवासी न्यू गोपाल नगर नुमाइश केम्प कोतवाली नगर को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजकुमार तोमर ने अपने सहयोगी दल कांस्टेबल पालेन्द्र कुमार,जसवंत कुमार एवम प्रवीण कुमार के सहयोग से चेकिंग के दौरान बड़े अपराधिक इतिहास वाले 2 शातिर नशा तस्करो अभिषेक पुत्र संदीप व शमी पुत्र अशरफ दोनों ही निवासी ग्राम कोलकी कला को 25 ग्राम अवैध स्मेक के साथ कोलकी कला से ही किया गिरफतार,तो वहीं  थानाध्यक्ष सुरेश कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राशिद खान ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव‌ केलाशपुर से गप्पन रोड की और जाने वाले रास्ते से एक बड़े नशा कारोबारी मुन्ना उर्फ मकबूल पुत्र महबूब निवासी केलाशपुर को 14 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।जबकि  थानाध्यक्ष सुरेश कुमार  की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान ग्राम गागलहेडी जाने वाले रास्ते स्थित पुराने पुल से एक शराब तस्कर अकरम पुत्र असलम निवासी ग्राम केलाशपुर को 48 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना तीतरो प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ तीन शातिर वारंटियों नरेश पुत्र दयाराम, कुंवरपाल पुत्र दयाराम एवम मोनू पुत्र कंवरपाल तीनों ही निवासी ग्राम बालू को रात दिन दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके  थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी आसिफ पुत्र नौशाद निवासी तिलक नगर‌ जनपद यमुनानगर को किया गिरफतार।इसके अलावा  थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह  की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान लहियागढ तिराहे से जाने वाले कच्चे रास्ते से एक नशा कारोबारी महिला चांदनी पत्नी नौशाद निवासी लहियागढ को 14 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।जबकि  थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम केरन सिंह ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक और अभियुक्त कबाड़ी भूरा कबाडी उर्फ मुनीर पुत्र जहीर अहमद निवासी कस्बा सरसावा को उसकी दुकान गुरूद्वारे के पास से गिरफ्तार किया।जबकि इसके अन्य साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।पकड़े गए भूरा कबाड़ी का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला मिला।इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी माचा पुत्र रिशीपाल निवासी ग्राम ब्राहमण माजरा को किया गिरफतार।जबकि  थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास चारण ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जानलेवा हमले के दो वांछित आरोपियो नावेद पुत्र आस मौहम्मद एवम बाबर पुत्र आस मौहम्मद दोनों ही भाई निवासी गांव भन्हेडा खास को किया गिरफतार।इसके अलावा  इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक बड़े स्मेक कारोबारी शमी उर्फ मुस्तकीम पुत्र सत्तार निवासी मौहल्ला गुज्जरवाडा कस्बा देवबंद को 126 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम की पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक नेहा उपाध्याय ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान मौहल्ला शमादार से एक ऐसे अभियुक्त सोनू उर्फ रियाज पुत्र फरमान निवासी मौहल्ला शमादार को गिरफतार किया,जो एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।इसके अलावा कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक केदार सिंह व मान सिंह ने 5 शातिर वारंटियों फरमान पुत्र अफजाल,वसीम पुत्र इसराइल,इमरान उर्फ राजू पुत्र इनाम,सुभाष पुत्र जय सिंह कश्यप एवम सुरेश उर्फ काका पुत्र छेदी लाल को किया गिरफतार।इसके अलावा  थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार एवम रणवीर सिंह एक शातिर वारंटी बिलाल पुत्र इकबाल निवासी कमेला कालोनी को किया गिरफतार।जबकि  थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक स्मेक तस्कर शादान पुत्र अदनान निवासी कस्बा गंगौह को 12 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा।और यही नहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी राजू पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नैनखेडा को किया गिरफतार।जबकि  इंस्पेक्टर संजीव कुमार की पुलिस की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक आनन्दपाल ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक नाबालिग लड़की बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक संदीप पुत्र सतीश निवासी ग्राम जेनपुर थाना नकुड को कर्नाटक से किया गिरफ़्तार

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment