विश्वकर्मा लोहार समाज का परिचय सम्मेलन आयोजन एवं जयंती मनाने को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल के सोनाघाटी के शारदा मंदिर परिसर मे परिचय सम्मेलन व विश्वकर्मा जयंती मनाये जाने को लेकर विश्वकर्मा लोहार समाज संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमे अध्यक्ष शंकरलाल चौरेकर सियाराम बावने मानिक राव मालवीय सुरजलाल चौरेकर टंटी विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा सहित वरिष्ट सामाजिक बंधुओ द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी पुजन पाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे सोनाघाटी मे निर्माणाधीन विश्वकर्मा मंदिर की साज सज्जा और अन्य गतिविधियो पर चर्चा कर नयी रूपरेखा बनाई गई साथ ही युवक युवती सम्मेलन आयोजन करने पर चर्चा की गई साथ ही विश्वकर्मा मंदिर निर्माण मे सदस्यो से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की वही अगामी समय मे विश्वकर्मा जयंती समारोह धुमधाम से मनाने पर सहमति बनाई साथ आय व्यय खर्च पर चर्चा की इस अवसर जिले भर के विश्वकर्मा लोहार समाजिक बंदुगण की उपस्थिती रही जानकारी मिडीया सहयोगी सुरेन्द्र बावने अलकेश नंगपुरे दवरा दी