ग्वालियर। 23.12.2024 –
*घटना का संक्षिप्त विवरण -* फरियादी शिशुपाल राठौर निवासी थाने के पास एबी रोड मोहना ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 16/17.12.2024 की दरमियानी रात्री को उसके घर के अन्दर के कमरे का ताला तोड़कर लोहे की अलमारी में रखा सामान एक इस्तेमाली सोने का बैंदा, तीन सोने की नथ, दो हार, एक जोडी झुमकी, चार चूडी, एक जोडी वाला, दो अंगूठी कुल सोना करीबन 14 तौला एवं आठ जोड़ी पायल चांदी की, नौ गुच्छा चांदी के, नौ जोडी विछिया, 02 कि.ग्रा करीबन जेवराती पैत्रिक चांदी, एक चाँदी की गाय, एक लक्ष्मी गणेश जी, एक विष्णु भगवान की मूर्ती े, एक सुगरिया, एक कटोरी, एक कुवेर, दो चूहा चांदी के, एक तुलसी चांदी की, एक चम्मच, एक गिलास चांदी, दो करधौनी, एक कटोरी कुल चांदी करीबन 03.500 कि.ग्रा. एवं एक एलईडी टीबी व नगदी करीबन 80 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मोहना में अज्ञात चोरों के खिलाफ अप0क्र0-171/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे* द्वारा *अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा* को थाना मोहना पुलिस की टीम बनाकर उक्त चोरी का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन मे *एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे* के कुशल मार्गदर्शन मे *थाना प्रभारी मोहना निरी0 रशीद खान* के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण वाछिंत आरोपियों को पकडने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को दिनांक 22.12.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी करने वाले आरोपी ग्राम खेड़ा थाना बिजौली मंे देखे गये है। उक्त सूचना पर से मोहना पुलिस टीम थाना बिजौली पहुंची जहॉ से *थाना प्रभारी बिजौली प्रीति भार्गव* व उनकी टीम को साथ लेकर आरोपीगण के घर पर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने कार्यवाही में पृथक-पृथक 03 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को खेडा थाना बिजौली जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये आरोपियों से उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दिनांक 16/17.12.24 की दरमियानी रात को अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहना में चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से उनके अन्य दो साथियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दोनों साथी ग्राम सिरसौद थाना हस्तिनापुर के रहने वाले बताये गये। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा *थाना प्रभारी राजकुमार राजावत* व उनकी टीम को साथ लेकर आरोपीगणों के घर पर दबिश दी तो दोनों आरोपी घर पर उपस्थित मिले जिन्हे पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। पकड़े गये आरोपियों से चोरी गये माल मशरूका के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा निवासी गणेश कालोनी बरुआ नगर भिण्ड को बेचना बताया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी सुनार को भी उसके निवास से पकड़कर उसके पास से चोरी गया माल मशरूका जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो गाडी व एक हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकिल व 05 मोबाइल विधिवत जप्त किये गये। पकड़े गये सभी 06 आरोपियों को थाना मोहना के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया।
*बरामद मशरूकाः-* सोने की 02 अगूंठी, 04 चूड़ी, 02 कान के टॉक्स, चांदी के गाय का बछडा, 01 गणेश की मूर्ति, 01 कबेर की मूर्ति, 01 लक्ष्मीनारायण की मूर्ति, 01 तुलसी गमला, 01 गलास, 01 कटोरी, 01 चम्मच, 01 गुच्छा, 03 जोडी तोडिया, एलईडी टीबी कुल कीमती लगभग 04 लाख 50 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक बुलेरो गाडी व एक हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटर सायकिल व 05 मोबाइल कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 08 लाख 80 हजार रूपये।
*सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी मोहना निरीक्षक रशीद खान, थाना प्रभारी बिजौली निरी0 प्रीति भार्गव, थाना प्रभारी हस्तिनापुर उनि0 राजकुमार राजावत, उनि0 सरनाम सिंह, सउनि0 प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि0 राजेश तिवारी, प्र.आर0 सतनाम सिंह, दवीदास (थाना गिरवाई), आर0 रोहित शिवहरे, थानसिंह, संजय रावत, अमित, थाना बिजौली व हस्तिनापुर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।