थाना सरसावा,थाना चिलकाना,थाना मण्डी,थाना देवबंद,थाना नकुड,कोतवाली नगर एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

 

थाना सरसावा,थाना चिलकाना,थाना मण्डी,थाना देवबंद,थाना नकुड,कोतवाली नगर एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई

 

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को 4 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी

 

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीमो ने गैंगस्टर एक्ट के मामलों में फरार चल रहे 3 कुख्यात बदमाशो को किया गिरफतार

 

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम ने अवैध खनन से ओवरलोड 5 डम्फर एवम 3 ट्रेक्टरो पर की बड़ी कार्रवाई

 

थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की 2 बड़ी कार्रवाई,बड़े अपराधिक इतिहास वाले 2 शातिर नशा तस्कर गिरफतार,चोरी की बाईक व 22 ग्राम अवैध स्मेक बरामद

 

इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट की घटना में फरार बड़े अपराधिक इतिहास वाला बदमाश तेलीपुरा से किया गिरफ्तार

 

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने लूट की घटना में फरार चल रहे 20 हजारी ईनामी अभियुक्त को 300 ग्राम अवैध चरस व बाईक के साथ,किया गिरफतार

 

थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा शातिर नशा तस्कर,9,37 ग्राम अवैध स्मेक बरामद,,दहेज हत्याकांड में एक महिला सहित 3 गिरफ्तार

 

 

थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम ने महिला को ट्रेक्टर ट्राली से कुचलकर मोंत के घाट उतारने वाले एक और अभियुक्त को किया गिरफतार

 

कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम की पुलिस टीम ने भी की बड़ी कामयाबी हासिल,2 चोरी के मोबाइल के साथ मोबाइल चोर गिरफ्तार

 

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम की 2 वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी

 

 

एक के बाद एक अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर जेल भेजने वाले थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र एवम धर्मेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीमों के साथ गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो बदमाशों रवि उर्फ मोटा पुत्र राजसिंह एवम शुभम उर्फ काशी उर्फ सुधीर पुत्र सिताब सिंह दोनों ही निवासी ग्राम हैदरपुर को गांव हैदरपुर से किया गिरफतार,तो वहीं इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक और बड़े अपराधिक इतिहास वाले बदमाश अहकाम पुत्र नाजिम निवासी ग्राम अलीपुरा को गांव अलीपुरा से ही दबिश के दौरान किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह,राजीव कुमार, रामबीर सिंह एवम विनय कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए 5 शातिर वारंटियों इकरार पुत्र गुलजार निवासी ग्राम कुतुबपुर,जौगेन्द्र कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम किशनपुरा,भीम पुत्र केलाशो राम निवासी कस्बा सरसावा,अजय पुत्र रिशीपाल निवासी ग्राम सलेमपुर एवम मुरसलीन पुत्र खुरशद‌ निवासी ग्राम हैदरपुर को दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनय कुमार एवम आकाश कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमों के साथ जोरदार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन की रोकथाम को चलाए गए अभियान में अवैध खनन परिवहन में प्रयुक्त 5 डम्फर एवम 3 ट्रेक्टर ट्रालियो को पकड़कर जबरदस्त कार्रवाई की गई।अवैध करने वालों पर सरसावा पुलिस का यह जोरदार चाबुक चलता रहेगा।इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजकुमार सहारण ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव‌ फिरोबाद हाजी मतलूब के बाग के पास से चोरी की मोटर साईकिल पर स्मेक की अवैध तस्करी करने वाले 2 बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर नशा कारोबारियों इन्तजार उर्फ इंतसार उर्फ काका पुत्र फुरकान उर्फ फरमान निवासी ग्राम सौहनचिडा थाना नागल एवम इखलाख पुत्र शकील निवासी ग्राम फिरोजाबाद को 22 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।और यही नही इंस्पेक्टर कपिल देवकी ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले एवम आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे बदमाश परिक्षित पुत्र कपिल निवासी गांव तेलीपुरा से ही दी गई दबिश के दौरान गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।तीसरी बडी कामयाबी इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीव यादव ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुएचेकिंग के दौरान एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर नशा तस्कर सद्दाम पुत्र इरफान निवासी ग्राम दुमझैडा को गांव दुमझैडा आम के बाग के बाग के पास से 11 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह,अतुल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस एवम सर्विलांस टीम के साथ अनगिनत लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 20 हजारी ईनामी अनिल यादव उर्फ अनिल जाटव पुत्र बनवारी लाल निवासी जनपद संत कबीर नगर को जुल्मगढ की पुलिया से 300 ग्राम अवैध चरस व एक बाईक के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजन पुंडिर ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक स्मेक तस्कर रविश खान पुत्र आरिफ खान उर्फ छम्मन निवासी कस्बा सरसावा को 9,37 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रविन्द्र कसाना एवम महिला उपनिरीक्षक वर्षा कुशवाह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दबिश‌ के दौरान दहेज हत्यारोपी में फरार चल रहे 3 एक महिला मलका पत्नी छोटन सहित 3 अभियुक्तो अमित पुत्र छोटन एवम छोटन पुत्र जग्गा तीनों ही निवासी कस्बा देवबंद को किया गिरफतार।जबकि थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने ट्रेक्टर से कुचलकर महिला को मोंत के घाट उतारने वाले तालिब उर्फ टाल्ला पुत्र मामूद्दीन उर्फ इमामूद्दीन निवासी यमुनानगर हरियाणा को लतीफपुर गेट के पास से किया गिरफतार।इसके अलावा कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अनुज फौगाट ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चैकिंग के दौरान दाल मण्डी पुल स्थित पार्किंग से एक मोबाइल चोर अब्दुल रहमान पुत्र गुलफाम निवासी रहमान चौक थाना मण्डी को चोरी के 2 मोबाइल के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए 2 शातिर वारंटियों तालिब पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम लंढौरा गुर्जर एवम अहसान पुत्र महबूब निवासी ग्राम छिदवना को दबिश के दौरान किया गिरफतार।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment