महापौर प्रहलाद पटेल पुरे शहर की साफ सफाई व्यस्वास्था का निरीक्षण, सम्बंधितो पर कार्यवाही

महापौर प्रहलाद पटेल पुरे शहर की साफ सफाई व्यस्वास्था का निरीक्षण, सम्बंधितो पर कार्यवाहीl

 

रतलाम संवाददाता पुष्पेन्द्र सिंह सोनगरा

 

महापौर प्रहलाद पटेल ने धनजीबाई का नोहरा क्षेत्र में सफाई निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई और सुधार कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश

दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में स्वच्छता बनाए

रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि

जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना

पड़े। इस दौरान, महापौर ने स्थानीय लोगों से भी स्वच्छता

अभियान में भाग लेने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी

निभाने की अपील की।

 

डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी महू रोड सरकारी बस स्टैंड पर अब बस 30 मिनट से ज्यादा खड़ी नही रहेगी । सभी बस संचालकों को अतिरिक्त

सुविधा शुल्क भी चुकाना पड़ेगा।

सोमवार को बस संचालकों के साथ मे चर्चा में महापौर प्रहलाद पटेल नेजानकारी दी हैँ l

फिलहाल बस संचालक व एसोसिएशन दोनों बातें रखकर विचार करने के लिए समय

मांगा है। अंतिम दौर की बातचीत के बाद इस व्यवस्था को

जल्द लागू कर दिया जाएगा। दरअसल गत दिनों महापौर ने महू रोड बस स्टैंड का निरिक्षण किया था। इसमें कर तरह

अव्यवस्थाएं, कचरा व गंदगी मिली थी इसके बाद ही उन्होंने इसका सौंदर्यीकरण करके उसे साफ करने की ठानी थी। उसके अनुसार ही व्यवस्थाएं बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए सोमवार को बस संचालकों के साथ महापौर और यातायात एवं परिवहन समिति प्रभारी सपना त्रिपाठी ने बैठक की। इसमें सुविधाएं बढ़ाने के लिए महापौर ने शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव भी रखा । सभी बस संचालकों को कचरा व गंदगी डस्टबिन मे डालने ड्राइवर, क्लीनर खुल मे सोच न करे सुलभ काम्प्लेक्स मे करें l

 

सोमवार को महापौर ने सरकारी प्राथमिक स्कूल

विरियाखेड़ी, धानमंडी, नाहरपुरा, हरदेवलाला

की पीपली, चांदनी चौक, हरमाला रोड आदि

क्षेत्रों का निरीक्षण किया। विरियाखेड़ी के स्कूल

में वार्ड प्रभारी को प्रतिदिन सफाई करने को

कहा। बाजार वाले इलाकों में दुकानदारों से

कहा कि सफाई रखने के साथ ही खुद और ग्राहकों के वाहन भी पार्किंग लाइन के अंदर ही

खड़े करवाएं। खुले में कचरा एवं गंदगी करने वाले सुनील वर्मा जवाहर नगर, राघव ट्रामा सेंटर बरबड़ रोड पर 500-500 रुपए, ब्रजेश कन्हैयालाल विनोबा नगर, बलराम पाटीदार,साक्षी पेट्रोल पंप के पास, देवेंद्र चौहान 250-250 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

जो सफाई कर्मचारी बिना अनुमति ड्यूटी पर अनुपस्थित थे उन सभी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए l साथ ही कारण हन बताओ नोटिस भी दिया जा रहा है।

Leave a Comment