भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में पश्चिम बैतूल वन मंडल की नान्दा समिति को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
चिचोली । मध्यप्रदेश के भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय वन मेले का आयोजन म.प्र.राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया गया। सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वन मेले में 2 लाख से अधिक लोगों ने वन मेले का भ्रमण किया। मध्य प्रदेश के सभी जिला यूनियन के प्राथमिक लघु वन उपज समिति के कुल 52 स्टॉल विभिन्न जिलों के लगाए गए थे जिसमें लघु वनोपज विक्रय किया जा रहा था मंत्रियों की मौजूदगी में समापन कार्यक्रम रखा गया
दिनांक 23.12.2024 को खेल मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में 7 दिवसीय वन मेले का समापन हुआ। महापौर मालती राय भी मौजूद रहीं। समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक लघु वनोपज विभाष कुमार ठाकुर और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शनी अवॉर्ड भी दिए गए। चयन समिति के द्वारा पश्चिम बैतूल सामान्य वन मंडल के प्राथमिक लघु वनोपज समिति नांदा को मध्य प्रदेश के सभी जिला यूनियन की समितियां में से प्रथम पुरस्कार के लिए चयन किया गया। प्राथमिक लघु वनोपज समिति नांदा द्वारा वन मेले में चिचोली परिक्षेत्र के जंगलों से संग्रहित लगभग 43 लघु वनोपजो (जिसमें प्रमुख रूप से जंगली शहद, अर्जुन छाल,सफेद मूसली शामिल है) का विक्रय किया गया। सात दिवसीय वन मेले में लगभग सवा छ लाख रुपए लघु वन उपज की विक्रय की गई और सर्वाधिक बिक्री के आधार पर लघु वन उपज समिति नांदा को जिला यूनियन अवॉर्ड श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। समिति द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 35 प्रतिशत से ज्यादा लघु वनोपज का विक्रय किया गया। इसका प्रमुख कारण वन मंडल अधिकारी पश्चिम बैतूल श्री वरुण यादव द्वारा शहद और अन्य लघु वनोपज के गुणवत्तापूर्ण संग्रहण को बढ़ावा देने के साथ ही पैकेजिंग में सुधार करवाया गया तथा उपवनमंडलधिकारी चिचोली श्री गौरव मिश्रा एवं परिक्षेत्र अधिकारी चिचोली श्री शैलेंद्र चौरसिया द्वारा गुणवत्तापूर्वक संग्रहण के लिए समितियों की बैठक ली गयी और पैकेजिंग मे सुधार के लिए लगातार मॉनिटरिंग की गयी। जिससे विक्रय की मात्रा में बढ़ोत्तरी देखी गई। प्राथमिक लघु वनोपज समिति नांदा की ओर से नोडल अधिकारी प्रकाश यादव एवं प्रबंधक राम शरण सरनेकर ने माननीय खेल मंत्री विश्वास सारंग एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से पुरस्कार ग्रहण किया। समिति की इस सफलता पर वन संरक्षक महोदया, वन वृत बैतूल और वन मंडल अधिकारी महोदय पश्चिम बैतूल द्वारा चिचोली परिक्षेत्र की टीम को बधाई दी गई।