त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा आजपुलिस केंद्र गया में IMA के सहयोग सेपूर्व से स्थापित अस्पताल का पुनरुद्धार किया गया।
*वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया* के द्वारा आज दिनांक 24.12.2024 को *पुलिस केंद्र, गया* में *IMA* के सहयोग से पूर्व से स्थापित *अस्पताल का पुनरुद्धार* किया गया। अब यहाँ *नियमित रूप चिकित्सक बैठेंगे*। इस चिकित्सालय से पुलिस कर्मियों को त्वरित और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, इस व्यवस्था से *पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सामान्य समस्याओं का निराकरण* यहीं पर हो सकेगा, जिससे उनकी *कार्यक्षमता में वृद्धि* होगी। *वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय* ने इस अवसर पर सभी *गणमान्य चिकित्सक गण* को प्रशस्ति पत्र देकर *सम्मानित* किया। इस मौके पर *नगर पुलिस अधीक्षक, गया, अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित),* एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।