जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक-
प्रत्येक सीएचसी पर हो एमबीबीएस चिकित्सक की तैनाती-
तीमारदारों को ठण्ड से बचाव के हों पर्याप्त इंतेजाम-
एनएचएम के तहत संविदा चिकित्सकों की यथाशीघ्र करें नियुक्ति-
सीएचसी एवं पीएचसी में स्वच्छता, सुन्दरता, सुरक्षा का हो बेहतर इंतेजाम-
आमजन को दी जाए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्पतालों की अच्छी छवि हो प्रस्तुत -मनीष बंसल-
सहारनपुर।जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गयी।मनीष बंसल ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि प्रमुख सचिव द्वारा दिए गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि जनपद की प्रत्येक सीएचसी पर एक एबीबीएस चिकित्सक की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ सभी पीएचसी पर भी चिकित्सकों की उपलब्धता रहे। स्टाफ नर्सों को प्रसव के लिए ट्रेनिंग उपलब्ध करवाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर कार्ययोजना बनाएं। बैठक में आंकडों सहित सूचनाएं प्रस्तुत करें। प्रत्येक सीएचसी एवं पीएचसी पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होने कहा कि आमजनों के बीच अस्पतालों की बेहतर छवि प्रस्तुत हो। इसके तहत स्वच्छता एवं सुन्दरता का होना आवश्यक है। सभी सीएचसी एवं पीएचसी में पावर बैकअप, फर्नीचर, पार्किंग स्टैण्ड, तीमारदारों के लिए बैठने के लिए शैड की व्यवस्था, गार्डनिंग यथासम्भव करवाई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी इसके लिए सभी को गाईडलाईन जारी करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सालयों में ईडीएल, लैब टैस्ट, टीकाकरण का सारणी एवं सिटीजन चार्टर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य जब तक संतोषजनक रूप से पूर्ण न किया गया हो तब तक उसे अपने हस्तान्तरण में न लें। एनएचएम के तहत संविदा चिकित्सकों के चयन हेतु यथाशीघ्र विज्ञापन देकर नियुक्ति करवाना सुनिश्चित करें ताकि जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से संचालित की जा सके। जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 15 दिन के अंतराल पर कैम्प आयोजित किए जाएं ।चिकित्सालयों में अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी जनपद स्तरीय प्रभारी चिकित्सक जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपस्थित रहें। बायोमैट्रिक उपस्थिति के अनुसार ही सीएचसी-पीएचसी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सीएमएस डॉ0 रामानन्द, सीएमएस महिला चिकित्सालय तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़