श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जन्म शताब्दी व सुशासन दिवस के अवसर पर विधायक खेल महाकुंभ 2024-25 का भब्य आयोजन

श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जन्म शताब्दी व सुशासन दिवस के अवसर पर विधायक खेल महाकुंभ 2024-25 का भब्य आयोजन

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र हाइडिल मैदान पर भव्य शुभारंभ भूमि पूजन व पं0 मदन मोहन मालवीय और श्रद्धेय अटल बिहारी जी के चित्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल जी, जिला प्रभारी अनिल सिंह, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व क्षेत्र उपाध्यक्ष रमेश मिश्र ने पुष्प अर्पित कर शुभारंम्भ किया।
खेलेगा सदर खिलेगा सोनभद्र सिद्धांत को सार्थक करता खेल महाकुंभ 2024-25 भूपेश चौबे
खेल महाकुंभ का भव्य आगाज करते हुए सदर विधायक व खेल महाकुंम्भ आयोजक भूपेश चौबे ने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि खेलोगे तभी खिलोगे। और इसीलिए विधायक खेल महाकुंभ आयोजन हमारे राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर रहा है बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकने का भी अवसर दे रहा है। मेरे राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने, खिलने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए विधायक खेल महाकुंभ सबसे बड़ा मंच बना है। विधायक ने कहा कि खेलों में आगे बढ़ने से वह तन और मन दोनों से फिट रहेंगे और परिवार के साथ-साथ देश को भी आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकेंगे” खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन भी किया।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने आगे कहा कि इस बार के आयोजन में शामिल किए गए खेल विधाओं और अन्य जरूरी जानकारी देते हुए कहा, ष्इस बार खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स को शामिल किया गया है। गांव/पंचायत स्तर की टीमों को सभी खेल विधाओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई जाएंगी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल जी व जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि खेल महाकुंभ खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की सदर विधायक भूपेश चौबे जी की एक अच्छी पहल है। जितना मैंने इस कार्यक्रम को देखा समझा तो ज़मीनी स्तर पर खिलाड़ियों को मंच देने, उनके अंदर प्रतिस्पर्धा बढ़ाने व उनकी प्रतिभा को निखारने का यह एक अनूठा मॉडल है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। ऐसे ही आयोजनों से देश को भविष्य के खिलाड़ी मिलते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का झंडा बुलंद करते हैं। वृहद खेल कार्यक्रम को युवाओं के लिए बेहद सार्थक पहल बताते हुए कहा, ऐसे आयोजन भविष्य के खिलाड़ियों को तराशते हैं और भारत की खेल प्रतिभाओं में चार चांद लगाते हैं। ज़मीनी स्तर पर जब ऐसे कार्यक्रम होंगे तो देश में युवा खिलाड़ियों की बढ़ोतरी होगी जो हमें क्रिकेट के साथ साथ अन्य सभी खेल विधाओं में भी अग्रणी बनाएंगे।
इस मौके पर पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, आलोक सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह, पूर्व विधायक तिरथराज जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, मीनू चौबे, रुबी गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, संतोष शुक्ला, सुरेश शुक्ला, अनुपम तिवारी, अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, गौरव शुक्ला, विकास मिश्रा, अजय मिश्रा, बलराम सोनी, महेन्द्र पाण्डेय, विजय श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, दिलिप चौबे, शिवम सिंह, आशीष केशरी सहित आदि कार्यकर्ता व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Comment