पी०एम०श्री राजकीय इण्टर कॉलेज

पी०एम०श्री राजकीय इण्टर कॉलेज, देवरिया के सभागार में ‘भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी’ के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जनपद स्तर पर उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा भाषण, निबंध, एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। 18 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक (अटल जी और सुशासन विषय पर) विद्यालय, तहसील, एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर लोक भवन, लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी उपस्थित महानुभावों ने देखा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटल जी ने जो सुशासन का सपना देखा था, वर्तमान सरकार उसे साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए अटल जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक शिव नारायण सिंह, उच्च शिक्षा समन्वयक डॉ. उदयभान (प्राचार्य, रा.मा.वि. इंदूपुर गौरी बाजार), डॉ. राजेश कुमार (प्राचार्य, दी.ना.रा. महिला महाविद्यालय, देवरिया), डॉ. धर्मेंद्र तिवारी एवं डॉ. भावना सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सुशासन के महत्व को रेखांकित किया तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन विद्यालय के प्रवक्ता गोविंद सिंह द्वारा किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिया रहमान, द्वितीय स्थान राधेश्याम एवं तृतीय स्थान अक्षिता तिवारी ने प्राप्त किया।

एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नासरीन जहाँ, द्वितीय स्थान नैना मद्धेशिया एवं तृतीय स्थान जिज्ञासा तिवारी ने हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्याशु कुमार वर्मा, द्वितीय स्थान कली पांडेय एवं तृतीय स्थान गायत्री यादव ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डी०के० मौर्य, रमाकांत प्रजापति, शिवगतुल्ला खान, दयानंद मिश्र, मंजु कुमारी, एवं अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment