नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग
कोडरमा बीजेपी के सुशासन दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल
कहा आधुनिक भारत का नींव और विकसित भारत का जो सपना बाजपेयी ने देखा उसे मोदी सरकार बना रही है सार्थक
हजारीबाग:झारखंड अलग राज्य के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के शताब्दी जयंती पर भाजपा द्वारा आयोजित सुशासन दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार बतौर मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल कोडरमा भाजपा जिला कमिटी द्वारा बुधवार को झुमरी तैलिया के होटल रॉयल सेलिब्रेशन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी विशाल व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि आधुनिक भारत का नींव और विकसित भारत का जो सपना बाजपेयी ने देखा उसे मोदी सरकार सार्थक बना रही है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के पदचिन्हों पर चलकर ही देश के साथ झारखंड को भी आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के वर्तमान परिपेक्ष्य में उनके कविता “बाधाएँ आती हैं आएँ, घिरें प्रलय की घोर घटाएँ, पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ, निज हाथों में हँसते-हँसते,आग लगाकर जलना होगा, क़दम मिलाकर चलना होगा”। इसी ध्येय के साथ हम सभी को लगातार आने वाले समय में जनता के बीच अपनी पहुंच बनाकर जन सेवा के कार्य में शिद्दत से लगे रहना होगा तभी झारखंड में हम पुनः कमल खिलाने में सफल हो सकेंगे ।
मौके पर विशेषरूप से बीजेपी झारखंड प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, कोडरमा जिला संगठन प्रभारीअशोक शर्मा,
कोडरमा भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, विजय यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतेश चंद्रवंशी, रवि मोदी, कोडरमा जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, झुमरी तैलिया भाजपा नगर अध्यक्ष सुधीर सेठ, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश राम, राजेश सिंह, गोपाल कुमार, देवनारायण जी, जूही दास गुप्ता, जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीति सेठ, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरशद खां, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मंत्री सूरज कुमार मेहता, सुनील जी सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण मौजूद रहें ।