देहात की सड़कों के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 37 करोड़ रुपये

खबर सहारनपुर से

देहात की सड़कों के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 37 करोड़ रुपये

पठेड़ नानौली, लतीफपुर, रामपुर मनिहारान, गंगोह और उसंड हरिपुर आदि क्षेत्रों की सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा। इस कार्य पर 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। टेंडर होने के बाद 12 महीने में कार्य पूर्ण करना होगा। पठेड़ नानौली से लतीफपुर भूड़ से साढ़ौली भूड़ को होते हुए नौसेरा गंदेवड़ मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होना है, जिसके लिए 11 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
रामपुर मनिहारान, गंगोह व जानखेड़ा, नैनखेड़ी मार्ग का भी चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होना है। इसके लिए 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इनके अलावा उसंड हरिपुर, डिंडौली, खेड़ा मवात, बुड्ढाखेड़ा मार्ग का भी चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होना है।
वि

इसके लिए 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। लोक निर्माण विभाग ने तीनों मार्गों पर कार्य एक साथ शुरू करने का निर्णय लिया है। तीनों सड़कों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 12 महीने में यानी दिसंबर 2025 तक काम पूर्ण करना होगा।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment