संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव
स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा सेकेंडरी एजुकेशन अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत स्किल एक्सपोजर विजिट के लिए इस वर्ष गुजरात के औद्योगिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया l गौरतलब हैं कि जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी भोपाल में हिस्सा लेने का अवसर मिला था l राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग व्यावसायिक शिक्षा द्वारा आयोजित स्किल एक्सपोजर विजिट 19 से 26 दिसंबर में सहभागिता करने भोपाल से गुजरात यात्रा के लिए ले जाया गया |ग्वालियर जिले से छात्रा कु मुस्कान कुशवाह , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजरा राजा स्किल एक्सपोजर विजिट में सम्मलित हुए l गौरतलब है कि पिछले वर्ष स्किल एक्सपोजर विजिट दिल्ली एनसीआर में आयोजित की गई थी l जिले से छात्रा के साथ Gwalior के जिला व्यवसायिक समन्वयक श्री राजीव सिंह ,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ग्वालियर व व्यावसायिक प्रशिक्षक शिवानी त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरकी ग्वालियर भी सम्मलित हुई l
इस वर्ष आयोजित स्किल एक्सपोजर विजिट में गुजरात में अक्षरधाम मंदिर, अहमदाबाद स्टैचू ऑफ यूनिटी, रेल नीर प्लांट , सानंद फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री इसरो, अहमदाबाद, भारतीय डिजाइन संस्थान , अहमदाबाद, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, विश्व प्रसिद्ध सहकारी डेयरी ‘अमूल’ आनंद , एवं गांधी आश्रम साबरमती का भ्रमण कराया गया l इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने भोपाल में स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी का भी भ्रमण किया l विद्यार्थी के स्किल एक्सपोजर विजिट से लौटने पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार एडीपीसी सर्वेश दीक्षित एवं जिला व्यावसायिक समन्वयक राजीव सिंह ने छात्रा को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की l