चंदौली में आज किसानों के मुद्दे पर किसान सभा ने तहसील में दिया धरना, सिल्ट सफाई व उर्वरक न मिलने पर दिया नायब तहसीलदार को पत्र

चंदौली में आज किसानों के मुद्दे पर किसान सभा ने तहसील में दिया धरना, सिल्ट सफाई व उर्वरक न मिलने पर दिया नायब तहसीलदार को पत्र…

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली किसानों की समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने चकिया तहसील पर प्रदर्शन किया और धरना दिया।

 

धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने धान खरीद में किसानों को परेशान करने नहरो की सिल्ट सफाई न किए जाने और उर्वरकों की उपलब्धता न होने का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार आशुतोष राय को सौंपा।

 

किसान सभा के नेताओं ने कहा कि किसानों के धान की खरीद के लिए खतौनी के सत्यापन का कार्य बाधित किया जा रहा है। नवंबर माह के खरीद प्रपत्रों का सत्यापन नहीं हो रहा है। जिससे किसान परेशान है।

 

आगे किसानों ने कहा कि सहकारी समितियों पर डीएपी की किल्लत से जूझ चुके किसानों को अब यूरिया नहीं मिल रही है, एवं सहकारी समितियों पर यूरिया उपलब्ध नहीं है। जिससे किसान हताश है, किसानों ने नहरों माईनरो की सिल्ट सफाई में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए कई नहरो की अभिलंब सफाई की मांग की है।

Leave a Comment