खबर सहारनपुर मंडल से
प्रेस नोट-
थाना बुढाना पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते हुए 02 सट्टेबाज अभियुक्तगण गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 5100/- रुपये नगद, 05 मोबाईल फोन व डायरी,नोटपैड आदि बरामद।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में जुआरी/सट्टेबाज अभियुक्तगण के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्रधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना श्री आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 27.12.2024 को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 02 शातिर सट्टेबाज अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर कस्बा बुढ़ाना स्थित अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 5100/- रुपये नगद, 05 मोबाईल फोन व डायरी,नोटपैड आदि बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरमादगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 526/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. परवेज पुत्र सफीक निवासी बडौत रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2. नाजिम पुत्र इदरीश निवासी नाला पट्टी हाजीपुर थाना कोतवाली शामली, शामली।
बरामदगी-
5100/- रूपये नगद
05 मोबाईल फोन
01 डायरी
02 नोटपैड
01 पेन
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री ललित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
2. है0का0 258 शिवकुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
3. का0 701 हरीशपाल सिह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
4. का0 1206 विजय कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगऱ।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़