40 वर्षों बाद इस खस्ताहाल गली की सुध लेने पर गली के नागरिकों ने कृषि मंत्री शाम सिंह राणा

ब्यूरो चीफ संदीप गाँधी की रिपोर्ट

40 वर्षों बाद इस खस्ताहाल गली की सुध लेने पर गली के नागरिकों ने कृषि मंत्री शाम सिंह राणा, पार्षद अभिषेक मोदगिल व नगर निगम का आभार जताया।

यमुनानगर : शिवपुरी-बी में गली नंबर-9 का निर्माण कार्य प्रारंभ

बेटी जसप्रीत कौर ने नारियल फोड़कर किया गली निर्माण का शुभारंभ
गलीवासियों ने कृषि मंत्री शाम सिंह राणा व पार्षद अभिषेक मोदगिल का जताया आभार

यमुनानगर। नगर निगम के वार्ड नंबर-21 अंतर्गत शिवपुरी-बी में गली नंबर 9 पुराने गांधीनगर थाने वाली गली का निवर्तमान पार्षद अभिषेक मोदगिल की उपस्थिति में गली निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ।

13.50 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही इस गली का निर्माण कार्य का शुभारंभ गली निवासी देवेंद्र की बेटी जसप्रीत कौर ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर गलीवासियों ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
करीब 40 वर्षो बाद इस खस्ताहाल गली की सुध लेने पर गली के नागरिकों ने कृषि मंत्री शाम सिंह राणा, पार्षद अभिषेक मोदगिल व नगर निगम का तहे दिल से आभार जताया।
इस दौरान भाजपा पार्षद अभिषेक मोदगिल ने भारत माता जिंदाबाद के नारे भी लगवाए। लोगों को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद अभिषेक मोदगिल ने कहा कि आने वाले दिनों में वार्ड नंबर-21 समेत  पूरे शहर में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी। वार्ड की अधिकतर गलियों के टेंडर हो चुके हैं जिनका निर्माण कार्य आने वाले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। वार्ड में बाकि बची गलियों का निर्माण भी बहुत जल्द करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। वार्ड समेत पूरे शहर में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। वार्ड-21 में कहीं भी विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।  नगर निगम द्वारा गली निर्माण के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और दिक्कतों से निजात मिलेगी। उन्होंने गली के नागरिकों की मांग पर पिछली गलियों की नालियों का पानी पिछली गलियों में ही रोक लगाकर उसका बहाव इस गली की बजाए उन्हीं गलियों में किए जाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया कि गली के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
न ही निर्माण कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए और न ही यहां के बाशिंदों को।
निगम पार्षद ने गली में स्ट्रीट लाईट व मेनहॉल व नालियों की साफ-सफाई बाबत शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बता दें कि इस गली के बाशिंदें गली के निर्माण के लिए पिछले 20 साल से नगर निगम तथा नेताओं के पास चक्कर काट-काटकर थक चुके थे लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था।

शुक्रवार को गली का निर्माण कार्य शुरू होने पर सभी ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया तथा नगर निगम व पार्षद का आभार जताया।इस मौके पर संदीप कम्बोज पत्रकार, जरनैल सिंह, डॉ. सुशील कुमार, निशा रानी, प्रेम कुमार, रंजिता देवी उर्फ बेबी, नेहा, शिल्पी, नीलम देवी, काजल, सुनीता, आशा रानी, भरत गुप्ता, ठेकेदार संदीप कुमार समेत गली के अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment