
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग
दारु मे थाना के पास चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान,
हजारीबाग/दारू: दारु थाना के सामने. जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामटी की मौजूदगी मे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान मे बाइक, ट्रक,बस आदि के कागज़ात व हेलमेट आदि की जांच किया गया। इस जांच अभियान मे जांच के दौरान छोटे बड़े वाहनों से कुल 75 हज़ार रुपैया का जुर्माना लगाया गया। इस अभियान के बारे मे अधिकारी व दारु थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। नव वर्ष के आगमन के अवसर पर लोग कुछ ज्यादा लापरवाही से वाहन चलाते है जिस कारण सडक दुर्घटना के मामले बढ़ जाते है। इस तरह का जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।