खलवारा बाजार में सरकारी राशन दुकान में समय से राशन न मिलने से गरीब परिवार हो रहे परेशान

कैमोर वार्ड न. 05 , 06 खलवारा बाजार में सरकारी राशन दुकान में समय से राशन न मिलने से गरीब परिवार हो रहे परेशान,

गल्ला पर्ची निकाले जाने के लगभग एक महीने बाद भी कुछ परिवारों को नहीं मिल पा रहा है राशन,

जिला कटनी// कैमोर नगर वार्ड न. 06 खलवारा बाज़ार कैमोर में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर राशन के असमय वितरण होने और 2 से 3 महीने लगातार राशन न मिलने की वजह से गरीब परिवारों को अपने
परिवार का भरन पोषण करने में लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, विगत 29 दिसंबर को भी राशन विक्रय करने वाली दुकान में राशन बिना सभी गरीब परिवारों को वितरित किए ही समाप्त हो गया जिसकी वजह से सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रहे ग़रीब असहाय लोगों को खाली हाथ बिना राशन के ही घर लौटना पड़ा ।
संवादाता से बात करने पर कई लोगों ने यह भी जानकारी भी दी कि राशन वितरण करने वाले पिछले 2 से 3 महीने से राशन देने में आनाकानी कर रहे है ।
साथ ही एक ही दिन में एक से अधिक वार्डो में एक ही स्थान में राशन वितरित करने की वजह
से काफ़ी समय भी बर्बाद हो रहा है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायत करने पर परिवारों को राशन न देने की धमकी भी कई बार कोटा संचालक द्वारा दी गई है।।

इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम गुप्ता की रिपोर्ट,

Leave a Comment