तहसील बेहट के बरौली संसारपुर मे बना संस्कार कालेज बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे को लगा रहा है पलीता

छुटमलपुर सहारनपुर

तहसील बेहट के बरौली संसारपुर मे बना संस्कार कालेज बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे को लगा रहा है पलीता

बरौली संसारपुर मे बने संस्कार कालेज का मामला प्रकाश मे आया है जिसमे संगीता सैनी पत्नी संजीव कुमार निवासी वर्धमान कलौनी चिलकाना रोड सहारनपुर ने अपनी लडकी रिध्धम सैनी के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन संस्कार कालेज मे डी फार्मा के लिए कराया था जिसकी एडमिशन फीस भी 45000रूपये 09/05/2024/को 12बजकर 34मिनट पर फोन पे से जमा करा दी थी लेकिन किसी कारण वश वह लडकी का एडमिशन वहां नहीं कराना चाह रहे थे तो उन्होंने कालेज से लडकी की फीस वापसी करने की बात की तो पहले तो कालेज के स्टाफ आज कल आजकल मे चक्कर कटवाते रहे लेकिन एक दिन तो पिडित के साथ बदतमीजी करते हुए कह दिया हम तुम्हें कोई फिस वापसी नही देगें जो तुम्से होता हो कर लो जानकारी मे तो यंहा तक आया है यूं तो फीस 50000रूपये बतायी जाती लेकिन अभीभावको को 5000की छुट का लालच देकर फिस पहले जमा करवा लिए जाते है और बोलते है फिर आपको 5000रूपये वापसी कर दिये जायगे और फिर एडमिशन का दबाव बनाया जाता है इन सब से प्रेशान होकर पिडित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज क राई

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment