हाईटेंशन तार गिरने से तीन की हुई दर्दनाक मौत

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

जनपद अंतर्गत सोनबरसा बाजार में रविवार को हुई एक दर्दनाक घटना से पूरे इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया। बिजली के हाईटेंशन तार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मृतकों में विशुनपुर निवासी 30 वर्षीय शिवराज निषाद, उनकी 2 साल की बेटी अदिति और 3 साल की भतीजी अनु शामिल हैं। हादसा इतना अचानक हुआ कि वहां मौजूद लोग जबतक कुछ करते तब तक तीनों के शव पूरी तरह जलकर राख हो गए ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिवराज निषाद अपनी बेटी और भतीजी के साथ बाइक से सोनबरसा बाजार से लौट रहे थे। जैसे ही वे सरदारनगर की ओर जाने वाले नहर रोड पर मुड़े, तभी अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर उनके ऊपर गिर गई। और बाइक समेत तीनों लोग आग की चपेट में आ गए।और देखते ही देखते सब कुछ खत्म हो गया शिवाय कंकाल के।

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए हर संभव प्रयास किया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। और बिजली के तार में तेज करंट के डर से कोई पास भी न जा सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ ,घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी और लाइन काटने की मांग की। लेकिन उनका आरोप है कि बिजली कटने में करीब 10 मिनट का समय लगा।अगर बिजली समय पर काट दी जाती, तो शायद इनकी जान बचाई जा सकती थी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की। लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन का विरोध करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।और सड़कों पर उतर कर बिजली

विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इलाके में जर्जर तार और पोल को तुरंत बदलने की मांग की।

 

रिपोर्ट _सतीश तिवारी

गोरखपुर,उत्तर प्रदेश

Leave a Comment