जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 236वा सप्ताह

नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
नर्मदापुरम। जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 236वां सप्ताह परमहंस घाट पर संपन्न हुआ। यह अभियान नर्मदा नदी के घाटों की स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। 236 सप्ताह यानी करीब 4.5 साल से लगातार यह अभियान चल रहा है, जो समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों की दृढ़ता और नर्मदा मैया के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। इस अभियान के माध्यम से नर्मदा नदी के घाटों को प्लास्टिक, कचरे और अन्य प्रदूषकों से मुक्त रखने का कार्य किया जाता है। यह अभियान अन्य संगठनों और समितियों के लिए प्रेरणादायक है, जिससे देशभर में नदियों और जल स्रोतों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इस अवसर पर अंकित सागर, आशीष सोनी, अश्वनी दायमा, सागर पटैल, राजेश वर्मा, प्रथम बावरिया, सौरभ वर्मा, विकास गुप्ता, संजु प्रजापति, जतिन यादव, अनुराग वर्मा, पंकज मेहरा, कौशिक बावरिया, राजा यादव, विशाल बावरिया उपस्थित रहे।

Leave a Comment