धौरहरा खीरी
आज दिनांक 31/12/24 को सिसैया चौराहा हिंदू समुदाय के लोग रोड जाम किया क्योंकि लतीफ अहमद ईसानगर ने हिंदू समुदाय के देवी देवताओं को अभद्र भाषा का प्रयोग किया था इससे नाराज धौरहरा नगर के दुकान दारो ने अपनी दुकान बंद रखा हिंदू संगठन के लोग रोड जाम किया सूचना मिलने पर थाना ईसानगर व थाना धौरहरा पी.पी. सिंह पुलिस अधीक्षक धौरहरा एसडीएम राजेश कुमार धौरहरा पुलिस प्रशासन मौजूद रहा co धौरहरा व एसडीएम धौरहरा ने लोगों को आश्वासन दिया कि अभी 20-25 मिनट में इसका निस्तारण किया जा रहा है हिंदू संगठन में कन्हैया बाजपेई अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता