वरिष्ठ पत्रकार उर्दू इंक़लाब अख़बार ब्यूरो चीफ शब्बीर शाद नहीं रहें

वरिष्ठ पत्रकार उर्दू इंक़लाब अख़बार ब्यूरो चीफ शब्बीर शाद नहीं रहें।
सहारनपुर
शब्बीर शाद का आज सुबह हृदय गति रुक जाने से इंतकाल (निधन)
बड़े अफ़सोस के साथ इक़तला दी जाती है की उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार, शायर और डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के सदस्य शब्बीर शाद के अचानक निधन पर गहरा दुृख जताया है। उन्होंने कहा कि शब्बीर शाद बेहद मिलनसार और वरिष्ठतम पत्रकारों में शामिल रहे। नेशनल हेराल्ड समूह के उर्दू दैनिक कौमी आवाज में लंबी सेवाएं देने के बाद वह पिछले करीब 12 वर्षों से जागरण समूह के उर्दू दैनिक इन्किलाब से जुड़े थे।
शब्बीर शाद का आज सुबह हृदय गति रुक जाने से इंतकाल हो गया है।
दुआएं मगफिरत की अपील।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment