खबर सहारनपुर से
कोतवाली देहात पुलिस ने 01 शातिर नशा तस्कर 10.15 ग्राम अवैध स्मैक सहित किया गिरफ्तार…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु अवैध मादक नशीले पदार्थों एवं इनके कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में आज थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रागिब पुत्र रिजाय अहमद निवासी इकरा स्कूल के पीछे वाली गली गुलदस्ता कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को रेडियन्स एकेडमी के सामने से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्ज़े से 10.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई अभियुक्त के विरुध्द थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़