नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में मेले पहुँचे सैलानी

नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में मेले पहुँचे सैलानी

झूलों के साथ लजीज व्यंजनों का उठाया लुत्फ

मेले में इस साल आकर्षण का केन्द्र रहेगा प्रदर्शनी सेक्टर

पिछले साल से अधिक संख्या से लग रही हैं विभागीय प्रदर्शनी

ग्वालियर 01 जनवरी 2025/ नए साल के पहले दिन ऐतिहासिक श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में बड़ी संख्या में सैलानी पहुँचे। इस दौरान बच्चों व बड़ों ने जहाँ सतरंगी रोशनियों के बीच विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया। वहीं खान-पान की दुकानों पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेले में प्रदर्शनी सेक्टर भी विशेष आकर्षण का केन्द्र बनने जा रहा है। इस साल पिछली साल की तुलना में कहीं अधिक विभागीय प्रदर्शनी सज रही हैं। जनसंपर्क विभाग सहित डेढ़ दर्जन विभाग मेले में प्रदर्शनी लगा रहे हैं।
प्रदर्शनी सेक्टर जल्द से जल्द तैयार कराने के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों को बैठक लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग शीघ्र से शीघ्र अपनी प्रदर्शनी का काम पूरा कराएँ। जिला स्तरीय अधिकारी इस काम को व्यक्तिगत रूप से देखें।
मेले में इस साल जनसंपर्क, कृषि विपणन बोर्ड, पशुपालन, औद्योगिक विकास केन्द्र, नगर निगम, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, उद्यान, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, मत्स्योद्योग व कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनियां लगाईं जा रही हैं। इनके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला बाल कल्याण स्वास्थ्य शिक्षा प्रसार समति, शारदा महिला मण्डल, एक देश एक आवाज इत्यादि संस्थाओं द्वारा भी अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगाई जा रही हैं।
हाथ ठेला व्यवसायी सुव्यवस्थित ढंग से अपना व्यवसाय कर सकें। इस उद्देश्य से मेले में हॉकर्स जोन स्थापित किया गया है। इससे छोटे-छोटे व्यवसाइयों के साथ-साथ सैलानियों को भी बड़ी सुविधा मिली है। साथ ही मेला के विभिन्न सेक्टर में सड़क पर ठेले लगने से होने वाली परेशानी का सामना भी सैलानियों को नहीं करना पड़ रहा है।
क्रमांक/006/25

Leave a Comment