लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे
जतारा शराब माफिया के इशारे पर महिला कर रही है ग्रामीणों की झूठी शिकायत महिला के द्वारा पहले भी कई लोगो पर दर्ज कराया गया है झूठा मुकदमा ग्रामीणों का आरोप अवैध शराब बेचने की शिकायत करने पर माफिया महिला से करवाता है झूठी शिकायतें एसडीएम कार्यालय के बाहर मांची गांव के सैकड़ों युवकों ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ की जमकर नारेबाजी जतारा थाने पहुंचकर मांची गांव के सैकड़ो लोगो ने थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन
जतारा मुख्यालय से सटा हुआ गांव मांची से आज सैकड़ो ग्रामीण जतारा थाने पहुंचे जहाँ उन्होंने एक लिखित आवेदन सौंपा है जिसमें बताया गया कि आवेदक अतुल खरे पुत्र अशोक खरे आज 2/1/2025 सुबह 8 बजे अपने खेत पर मोटरसाइकिल से यूरिया की बोरी ले जा रहा था।जब वो भरत राय के दरवाजे से गुजरा तो भरत राय और उसकी पत्नी मन्जो राय के द्वारा रास्ते मे रोककर गाली गलौज व मारपीट करते हुए अपने घर के अंदर खींचकर कालर पकड़कर ले जा रहे थे में चिल्लाया तो ग्रामीणों ने मुझे बचाया। ओर उसने धमकी दी कि मेरा चाचा भइयन उर्फ हरिश्चंद्र राय है जिससे तू बच नही पायेगा। तुझे ओर तेरे परिवार को झूठे प्रकरण में फसवा दूंगा साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गयी।