नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचे हजारीबाग प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, दिया आर्थिक सहयोग
हज़ारीबाग़/विष्णुगढ़ – दिवंगत पत्रकार प्रकाश पाण्डेय के श्राद्धकर्म के तेरहवें दिन गुरुवार को हजारीबाग जिले के पत्रकारों का समूह हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल उनके पैतृक निवास स्थान विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित बनासो पहुंच कर गहरा शोक जताया और शोकाकुल परिवारजनों का हिम्मत बढ़ाया ।
हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने स्व. प्रकाश पाण्डेय की पत्नी हेमलता पाण्डेय को चेक के माध्यम से सहयोग राशि भी सौंपी। इसके साथ ही हर तरह के सहयोग के लिए खड़ा रहने का भरोसा दिलाया। इसके उपरांत सभी ने दो मिनट का मौन रहकर मृत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। वहीं मृतक पत्रकार के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हजारीबाग क्लब के सदस्य सदैव उनके साथ खड़ा रहने का आश्वासन भी दिया।
मौके पर हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह, हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के सचिव विस्मय अलंकार, कोषाध्यक्ष राजकुमार गिरी सानू, जे.जे.ए के जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी, हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपक सिंह, हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव सागर कुमार, प्रदीप सिन्हा, सुमन सिन्हा ने पत्रकार स्व. प्रकाश पाण्डेय के निवास स्थान विष्णुगढ़ स्तिथ बनासो पहुंचे ।
हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ विष्णुगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र दूबे , इश्तियाक अहमद , रंजीत पाठक , शिवकुमार पाण्डेय , सुबोध मिश्रा , सुनील बर्मन , रवि पाण्डेय , राजेश कुमार दूबे सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे ।