राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कड़ाके की ठंड में कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि वर्मा अपनी नीधि के द्वारा कॉलेज की छात्राओं को स्वेटर वितरित किए स्वेटर पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से झूम उठे इस मौके पर कॉलेज
सुनीता देवी ,मंजू मैडम,संगीता मैम, सुष्मिता मिश्रा ,सुलोचना देवी व कॉलेज की समस्त अध्यापिकाएं व स्टॉफ उपस्थित रहा अध्यापिकाएं की बच्चों ने तारीफ बच्चों ने कहा पहली बार कालेज में ऐसी प्रधानाचार्य है जो अपनी नीधि के पैसों से स्वेटर हम सभी बच्चों दिया
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता