खबर सहारनपुर से
महानगर विधायक को खुला पत्र
कोर्ट रोड पर जाम को लेकर वैभव जैन सेक्रट्री आई सी ए आई ने गंभीर चिंता जाहिर की
सहारनपुर में ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। हम जनता इस विषय में लगातार परेशान हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है
1. कोर्ट रोड पर हर रोज़ करीब 1 घंटे का ट्रैफिक जाम लगता है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
2. घंटाघर के पास बसों की अव्यवस्थित पार्किंग और ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव है, रोडवेज की बसें खड़ी रहती है और पुलिस आम आदमी से इनका विरोध करने पर बदतमीजी करती है जिससे रोज़ाना 1-2 घंटे का जाम रहता है।
आम जनता पहले से ही इन समस्याओं से जूझ रही है, और अब यह स्थिति और भी असहनीय होती जा रही है। हम आपसे निवेदन करते हैं कि इन मुद्दों पर जल्द से जल्द ध्यान दें और इनका स्थायी समाधान निकालें।
आपके उत्तर की प्रतीक्षा है।
वैभव जैन सी.ए.
सेक्रटरी
आई.सी.ए.आई. सहारनपुर(सी.आई.आर.सी.शाखा)
डारेक्टर अरबन कॉपरेटिव बैंक
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़