थाना तीतरों, कुतुबशेर,थाना मण्डी थाना नानोता एवम थाना सरसावा प्रभारियों की बडी कार्रवाई

खबर सहारनपुर से

थाना तीतरों, कुतुबशेर,थाना मण्डी थाना नानोता एवम थाना सरसावा प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की 2 बड़ी कार्रवाई

इंस्पेक्टर संजीव शर्मा की साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम ने साइबर ठगों के मुंह पर अपनी कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए कराए पीड़ित के 7000 रूपए बैंक खाते में वापस,1 वारंटी भी हुआ गिरफ्तार

थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,250 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफतार

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की 3 बड़ी कार्रवाई

इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने 2 चाकू धारी बदमाशो के साथ साथ एक चरस तस्कर भी किया गिरफतार,125 ग्राम नाजायज चरस व 2 चाकू भी हुए बरामद

डूभर किशनपुर निवासी पीड़ित आकाश खटाना ने इंस्पेक्टर संजीव शर्मा की पुलिस टीम का दोनों हाथ जोड़कर,किया धन्यवाद अदा

थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, शांतिभंग में एक का किया चालान

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी आबकारी अधिनियम के मामले के एक शातिर वारंटी को‌ किया गिरफतार

एसएसपी रोहित सिंह सजवान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

अपराध नियंत्रण हेतु एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद मे भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन में साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठगों को एक जोरदार सबक सिखाते हुए एक पीड़ित के पैसे कराए वापस।आपको बता दें,कि साइबर ठगों द्वारा गांव डूभर किशनपुर निवासी आकाश खटाना के साथ 7 हजार रूपए की ठगी की गई थी।जिसकी शिकायत आकाश खटाना द्वारा साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर की गई थी,जिस मामले पर  इंस्पेक्टर संजीव शर्मा  की साइबर हेल्प डेस्क टीम कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी एएसआई मनु सैनी, कांस्टेबल दीप कुमार एवम महिला कांस्टेबल रिंकी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगे गए 7000 रूपए पीड़ित के बैंक खाते में वापस जमा कराकर साइबर ठगों के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का मारा जबरदस्त तमाचा। पीड़ित ने  इंस्पेक्टर संजीव शर्मा व उनकी पुरी पुलिस टीम का दोनों हाथ जोड़कर,किया धन्यवाद अदा।इसके अलावा  इंस्पेक्टर संजीव शर्मा की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक  विकास कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी नफीस पुत्र हबीब निवासी ग्राम मंहगी को किया गिरफतार।जबकि  थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कंवरपाल व सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पूजा एन्क्लेव के पास एक बड़े नशा कारोबारी विक्की उर्फ विकास पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम ककराला को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस चरस कारोबारी को गिरफतार करने में काफी भागादौड़ी करनी पड़ी,तब कहीं जाकर इस चरस बरामद की हुई।इसके अतिरिक्त *थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जहां चेकिंग के दौरान जुलमगढ की पुलिया से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले चरस कारोबारी आरिफ पुत्र गुलजार निवासी गोल्डन कालोनी को 125 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार,तो वह  इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजकुमार त्यागी ने चेकिंग के ही दौरान कम्बोह के पुल के पास से एक चाकू धारी बदमाश सलमान पुत्र मतलूब निवासी बड़ी मस्जिद नूर बस्ती कोतवाली नगर को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं  इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर  की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ललित तोमर‌ ने तीसरी बडी कामयाबी हासिल करते हुए एक चाकू धारी बदमाश तस्लीम उर्फ मुजम्मिल निवासी नूर बस्ती कोतवाली नगर को पुल कम्बोह स्थित वाल्मीकि बस्ती के पास से एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रशीक्षु महिला उपनिरीक्षक अवनी उपाध्याय ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए देवेन्द्र पुत्र रामदास निवासी ग्राम भनेडा खेमचंद का शांतिभंग में किया चालान।इसकै अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक केरन सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से आबकारी अधिनियम के मामले के एक शातिर वारंटी राजदीप पुत्र हरपाल मूल निवासी पिलखनी को किया गिरफतार।

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment