जय हो समिति का नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 237 वा सप्ताह

जय हो समिति का नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 237 वा सप्ताह
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
नर्मदापुरम। जय हो समिति द्वारा नर्मदा नदी के घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का 237वां सप्ताह रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभियान लगातार चल रहा है और क्षेत्रवासियों का इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है। 237 वें सप्ताह में समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर सेठानी घाट पर सफाई की। इस दौरान घाट पर फैला प्लास्टिक, पूजन सामग्री और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को हटाया गया। साथ ही, समिति ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं और आमजन को नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। जय हो समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा नर्मदा हमारी जीवन रेखा है और इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। समिति पिछले कई वर्षों से नर्मदा नदी के घाटों पर सफाई अभियान चला रही है और यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। हम सभी से अपील करते हैं कि वे अपने क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। इस अभियान में समिति के अर्पित मालवीय, आशीष सोनी, कौशिक बावरिया, सागर पटैल, राजा यादव, विकास गुप्ता, राजेश वर्मा, अजय बावरिया, आशु सरसवाल, अश्वनी दायमा, सौरभ वर्मा, अंकित सागर, गणेश यादव, अंकित वर्मा, प्रथम बाबारिया अनुराग वर्मा, अजय बावरिया, सौरभ अहिरवार, संजु प्रजापति, विशाल बावरिया, कामेश नेमा, पंकज मेहरा मौजूद रहे।

Leave a Comment