डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बहराइच की 53वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक सम्पन्न
सांसद निधि के 50 लाख रूपये से बैंक के जर्जर भवन की होगी मरम्मत
इंडिया TV
रिपोर्टर अनिल सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच । डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बहराइच की 53वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कृषि विज्ञान केन्द (प्रथम) बहराइच के सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड, सभापति डॉ. जितेन्द कुमार त्रिपाठी, उप सभापति पवन कुमार सिंह एवं समस्त संचालक गण, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेश कुमार मिश्र, बैंक प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का संचालन करते हुए बैंक के सभापति डॉ. त्रिपाठी एवं सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मिश्र ने बैंक के द्वारा किए जा रहे व्यवसाय से अवगत कराते हुए बताया गया कि बैंक 03 प्रतिशत ब्याज दर पर समिति के सदस्यों को रू. 03 लाख तक का ऋण उपलब्ध करा रहा है। जनपद बहराइच व श्रावस्ती के सभी किसानों को निर्बाध खाद व बीज आपूर्ति के लिये बैंक द्वारा 154 समितियों को रू. 10-10 लाख की कैश कैरी ऋण सीमा स्वीकृति की गयी है। बैंक लगातार 2017 से लाभ में है।
सभापति डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि बैंक निकट भविष्य में अपने ग्राहकों को एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए अपने ग्राहकों को अधिकाधिक वित्तीय उत्पाद उपलब्ध कराने के क्रम में बैंक द्वारा हाउसिंग ऋण, वाहन ऋण, व्यापारी ऋण सीमा स्वीकृत करेगा। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि बैंक द्वारा भारत सरकार के सहयोग से सभी बी-पैक्सों का कम्प्यूट्राइजेशन कराया जा रहा है। मा. सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा देश में 2.00 लाख डेरी मत्स्य व एम पैक्स बनाने के प्रस्ताव के क्रम में जनपद में पैक्स मत्स्य एवं डेरी समितियों का गठन किया जायेगा। जिससे जनपद के कृषक लाभान्वित होंगे।
डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बहराइच की 53वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनन्द कुमार गोड ने भारत सरकार के सहकार से समृद्धि कार्यक्रम अन्तर्गत समितियों के डिजीटलीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार की इस पहल से देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में डेयरी, मत्स्य व पैक्स का गठन करने से अन्नदाताओं का विकास होगा। सांसद डॉ. गोंड द्वारा बैंक के जर्जर भवन के मरम्मत हेतु सांसद निधि से रू. 50 लाख की धनराशि देने की घोषणा का मौजूद अतिथियों द्वारा तालियां बजाकर स्वागत किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मिश्र ने बैंक द्वारा किए गये व्यवसाय एवं प्रगति के बारे में अवगत कराते हुए बैठक हेतु विचारणीय विषय/एजेण्डा को बार्षिक निकाय की बैठक में प्रस्तुत किया जिसका सर्वसम्मति से बैंक प्रतिनिधियों द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक के अन्त में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता संजीव कुमार तिवारी द्वारा समस्त अतिथिगण को आयोजन के सफल क्रियावन्यवन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।